शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. 10 take aways from RCB vs RR match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (23:26 IST)

IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट, जानिए इस मैच की 10 बड़ी बातें

IPL में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट, जानिए इस मैच की 10 बड़ी बातें - 10 take aways from RCB vs RR match
देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) के पहले शतक और कप्तान विराट कोहली नाबाद 72 के शानदार अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को 10 विकेट से हराकर लगातार जीत का चौका लगा दिया।
 
राजस्थान ने शिवम दुबे (46) और राहुल तेवतिया (40) की उपयोगी पारियों से बेंगलुरु के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया लेकिन बेंगलुरु ने पडिकलऔर विराट की बेहतरीन पारियों से 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 181 रन बनाकर आसानी से मैच कब्जा लिया और एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
 
आइए जान लेते हैं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए इस एकतरफा मैच की दस बड़ी बातें।
 
1) संजू सैमसन पहली बार आईपीएल 2021 के किसी मैच में टॉस हारे।
 
 
2) राजस्थान रॉयल्स के किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं बनाया ऐसा टीम के साथ लगातार दूसरी बार हुआ है। 
 
3) बैंगलोर की ओर से हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए।
 
4) शिवम दुब ने अपनी पिछली 17 आईपीएल पारियों का सर्वाधिक स्कोर जड़ा। वह पहले आरसीबी के लिए ही खेलते थे।
 
 
5) 50 पारियों बाद ऐसा हुआ है जब युजवेंद्र चहल अपना गेंदबाजी स्पैल ( 2 ओवर , 18 रन) महंगे साबित होने के कारण पूरा नहीं कर पाए। 
 
6) विराट कोहली आईपीएल में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने और इस सीजन में अपना पहला अर्धशतक जड़ा।
 
7) देवदत्त पड्डीकल ने अपना पहला आईपीएल शतक जड़ा। यह इस सीजन का दूसरा शतक है। 
 
8) कोहली और देवदत्त ने आरसीबी के लिए किसी भी विकेट के लिए आईपीएल में सबसे बड़ी साझेदारी (181 रन) की। 
 
9) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह किसी टीम पर 10 विकेट से चौथी जीत है जो आईपीएल में सर्वाधिक है।
 
10) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की यह इस सीजन में लगातार चौथी जीत है और टूर्नामेंट में टीम अविजित है। 
ये भी पढ़ें
कोरोना को हराने के बाद देवदत्त ने जड़ा अपना पहला IPL शतक, यह खिलाड़ी रहे जीत के स्टार्स