धोनी ने जमाई धौंस, अंपायर ने वापस लिया वाइड का इशारा (वीडियो)
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसा वाक्या हुआ जिससे चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए फेयर प्ले प्वाइंटस कम हो सकते हैं। दरअसल यह वाक्या हुआ जब लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद को आखिरी 12 गेंदों पर जीत के लिए 27 रन चाहिए थे।FILE PHOTO
उन्नीसवां ओवर शार्दुल ठाकुर डाल रहे थे। सामने थे राशिद खान जो गेंदबाजी में तो नही चल पाए थे लेकिन बल्लेबाजी में आते साथ ही छक्कों और चौकों की बरसात कर दी थी। राशिद की एक वाइड गेंद से हैदराबाद लक्ष्य के थोड़ा और करीब पहुंची। अगली गेंद शार्दुल ने वहीं डाली और अंपायर पॉल रिफल वाइड का इशारा करने ही वाले थे कि धोनी का इशारा देखकर रुक गए।
धोनी ने अपने हाथ और मुंह से ऐसी भंगिमा बनाई कि वह कहना चाहते हो कि यह कहां से वाइड है। उनकी यह प्रतिक्रिया देख अंपायर पॉल रिफल ने अपना निर्णय वापस ले लिया। इस दौरान गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने भी अंपायर पर दबाव बनाया लेकिन धोनी ही वह कारण थे जिससे अंपायर ने गें को वाइड करार नहीं दिया। अंपायर को दबाव में आता देख डगआउट में बैठे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर भी बेहद नाखुश दिखे। देखें यह वीडियो -