मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Jersey of Delhi Capitals dedicated to Corona Warriors
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (15:27 IST)

IPL 13: दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी कोरोना वॉरियर्स को समर्पित, खिलाड़ियों ने कोरोना योद्धाओं को किया सलाम

IPL 13: दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी कोरोना वॉरियर्स को समर्पित, खिलाड़ियों ने कोरोना योद्धाओं को किया सलाम - Jersey of Delhi Capitals dedicated to Corona Warriors
नई दिल्ली। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसके खिलाफ यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान जो जर्सी पहनेंगे, उस पर 'थैंक्यू कोविड वॉरियर्स' लिखा होगा, जो कोरोना महामारी के बीच काम पर डटे कोरोना योद्धाओं के जज्बे को उनका सलाम होगा। आईपीएल की शुरुआत शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहले मैच से होगी। 
दिल्ली टीम ने एक बयान में कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक मैच जर्सी पर 'थैंक्यू कोविड वॉरियर्स' लिखा होगा और पूरे सत्र में टीम यही जर्सी पहनेगी। दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, स्पिनर अमित मिश्रा और सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने वर्चुअल मीट में कुछ कोरोना योद्धाओं से बात भी की जिनमें डॉक्टर और पुलिस अधिकारी शामिल थे।
 
ईशांत ने विज्ञप्ति में कहा कि सभी डॉक्टरों, सुरक्षाबलों, रक्तदान करने वालों, समाजसेवियों, सफाईकर्मियों और उनके परिवारों को इस मानवता की सेवा के लिए हमारा सलाम है। अमित मिश्रा ने कहा कि इन कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद देने के लिए शब्द ही काफी नहीं है। आप सभी को हमारा सलाम। आपके काम प्रेरित करते रहेंगे। कैफ ने कहा कि जिंदगी की इस लड़ाई में दूसरों को खुद से आगे रखने के लिए बड़ा जज्बा और नि:स्वार्थ भाव चाहिए होता है। दुनिया को बेहतर बनाने के लिए मैं आप सभी को सलाम करता हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना काल में IPL के साथ शुरू होगा भारतीय खेलों का जलसा