सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Ishan Kishan wins heart by hitting hard in MIvsRCB IPL match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (09:37 IST)

मैच हारकर भी इशान किशन ने जीता दिल, जानिए मैच में 9 छक्के जड़ने वाले इस तूफानी बल्लेबाज को

मैच हारकर भी इशान किशन ने जीता दिल, जानिए मैच में 9 छक्के जड़ने वाले इस तूफानी बल्लेबाज को - Ishan Kishan wins heart by hitting hard in MIvsRCB IPL match
दुबई। रॉयल चैलेंजर्स ने सोमवार को भले ही सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराकर मैच जीत लिया हो पर मैच के हीरो तो 9 छक्कों की मदद से 99 रन बनाने वाले इशान किशन ही रहे। इशान ने 58 गेंद में न सिर्फ मुंबई को मैच में वापसी कराई बल्कि अगर 20वें की 5वीं गेंद पर अगर वे छक्का लगा देते तो मैच का परिणाम ही बदल जाता। जानिए इशान से जुड़ी कुछ खास बातें...
 
-झारखंड से आए इशान किशन 2016 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं। यह विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी और एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानता है।
-2016 से आईपीएल खेल रहे इशान को सबसे पहले गुजरात लायंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। 2018 से वे मुंबई इंडियंस से खेल रहे हैं।
-यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपनी पारी से तहलका मचाया हो। 2018 में उन्होंने मात्र 17 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर दिया था। 
-इशान आईपीएल में 38 मैच खेलकर 134.8 के स्ट्राइक रेट से 794 रन बना चुके हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान वे 43 छक्के और 66 चौके जड़ चुके हैं।  
-इशान ने केरोन पोलार्ड के साथ मिलकर मात्र 51 गेंद में 119 रन जोड़े। इसमें ईशान ने 28 गेंदों में 60 और पोलार्ड ने 23 गेंदों में 56 रन बनाए। आखिरी ओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर उन्होंने मैच टाइ कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुंबई ने सुपर ओवर में उन्हें न उतारकर बड़ी गलती की और टीम को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। 
ये भी पढ़ें
Ground Report : जातिगत राजनीति की पहचान वाले बिहार में अबकी बार बेरोजगारी और रोजगार के सहारे बनेगी सरकार?