• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Mumbai, IPL, Hardik Pandya, MS Dhoni, helicopter shot
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (18:17 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्‍या ने धोनी की तरह मारा हेलीकॉप्टर शॉट

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार्दिक पांड्‍या ने धोनी की तरह मारा हेलीकॉप्टर शॉट - Mumbai, IPL, Hardik Pandya, MS Dhoni, helicopter shot
मुबंई। भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलते हुए हेलीकॉप्टर शॉट के लिए मशहूर महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलीकॉप्टर छक्का लगा कर मुकाबला देखने आए हजारों दर्शकों को अपनी कुर्सियों पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया। 
 
मुकाबले में 8 गेंदों पर नाबाद 25 रन ठोकने के बाद हार्दिक ने कहा, मैं हेलीकॉप्टर शॉट पर काफी मेहनत कर रहा हूं। यह शॉट खेलने के बाद मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं और उम्मीद कर रहा था कि धोनी मेरे छक्के की तारीफ करेंगें। हार्दिक ने ड्वेन ब्रावो की गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट से छक्का मारा था। 
 
हार्दिक ने कहा, मैं हेलीकॉप्टर शॉट पर इसलिए मेहनत कर रहा हूं क्योंकि अधिकतर खिलाड़ी मुझे आमतौर पर विकेटों के सामने गेंद डालने का प्रयास करते हैं। यह शॉट आसान नहीं है। मैंने धोनी को यह शॉट लगाते देखा है और वह खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं। हम उनके शॉट दौहराने का प्रयास करते हैं।
ये भी पढ़ें
रिकी पोंटिंग ने विश्व कप में फिंच को कप्तान बनाए जाने के दिए संकेत