IPL 2019 : मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत से शीर्ष स्थान मजबूत करना चाहेगी चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई। चेन्नई सुपरकिंग्स भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जरूरी 16 अंक के कट-ऑफ तक पहुंच गई हो लेकिन वह शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में जीत के जरिए शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम ने 2 हार के बाद फिर से वापसी की। उसने शेन वॉटसन की आक्रामक पारी की बदौलत मंगलवार की रात को यहां सनराइजर्स हैदराबाद पर 6 विकेट से जीत हासिल की। अब मेजबान टीम शुक्रवार को भी इसी लय को जारी रखना चाहेगी, वहीं मेहमान टीम 10 मैचों में 12 अंक से तीसरे स्थान पर है, वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद यहां पहुंची है और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखने के लिए बेताब होगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने वॉटसन की फॉर्म में वापसी का स्वागत किया लेकिन टीम उम्मीद कर रही होगी कि सुरेश रैना, अम्बाती रायुडु और केदार जाधव नॉकआउट चरण से पहले फॉर्म में आ जाएं। जाधव का फॉर्म में वापसी करना अहम है, क्योंकि विश्व कप इस टूर्नामेंट के बाद ही है।
गेंदबाजों ने अभी तक चेन्नई सुपरकिंग्स की सफलता में बड़ी भूमिका अदा की है, विशेषकर घरेलू मैदान पर, जहां की पिच काफी धीमी है। वहीं काफी सुधार करने वाले दीपक चाहर आने वाले मैचों में शुरुआत और अंतिम ओवरों में अपनी चतुर गेंदबाजी से काफी अहम होंगे।
16 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट में दूसरे स्थान पर चल रहे गेंदबाज इमरान ताहिर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में विकेट नहीं चटका सके लेकिन इस दक्षिण अफ्रीकी अनुभवी क्रिकेटर से साथी स्पिनरों रवीन्द्र जडेजा और हरभजन सिंह के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस के ताकतवर बल्लेबाजी लाइनअप को तोड़ने की उम्मीद की जाएगी।
मुंबई इंडियंस के लिए सफर अभी तक उतार-चढ़ावभरा रहा है और शुरुआती चरण के अंत में उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत होगी। रोहित शर्मा के रूप में टीम के पास चतुर कप्तान है, जो आगे बढ़कर टीम की अगुआई करता है और साथ ही उनके पास मजबूत बल्लेबाजी इकाई है जिसमें क्विंटन डी'कॉक, कीरोन पोलार्ड और पंड्या बंधु- हार्दिक और कृणाल शामिल हैं।
जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी भी चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी से सतर्क होगी जिसमें वॉटसन ने फॉर्म में वापसी कर ली है और इसमें भरोसेमंद धोनी भी मौजूद हैं। (भाषा)