सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, MS Dhoni, RCB, CSK, IPL
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 अप्रैल 2019 (17:38 IST)

IPL 2019 : धोनी की शानदार बल्लेबाजी को देख क्यों घबराए विराट कोहली

IPL 2019 : धोनी की शानदार बल्लेबाजी को देख क्यों घबराए विराट कोहली - Virat Kohli, MS Dhoni, RCB, CSK, IPL
बेंगलुरु। अनहोनी को होनी करने की महेंद्र सिंह धोनी की कला से वाकिफ विराट कोहली ने स्वीकार किया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच में उनकी बल्लेबाजी देखकर तो वह ‘डर’ ही गए थे। 
 
धोनी ने 48 गेंद में नाबाद 84 रन बनाए। चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे और धोनी ने टीम को जीत तक पहुंचा ही दिया था लेकिन आखिरी गेंद पर रन आउट होने से टीम एक रन से हार गई। 
 
कोहली ने मैच के बाद कहा, इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। हम मामूली अंतर से हारे भी है। एमएस ने वही किया जिसमें वह माहिर है। हम सभी को डरा दिया था। आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे। इतने जज्बात उमड़ रहे थे। 
 
कोहली ने युवा नवदीप सैनी की भी तारीफ की जो वनडे विश्व कप के लिए पांच स्टैंडबाय में से है। उन्होंने कहा, चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ उसने उम्दा प्रदर्शन किया। हमने 19वें ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की थी। सैनी का यह पहला सत्र है और उसका प्रदर्शन काबिले तारीफ है। 
 
अभी भी प्लेऑफ की आरसीबी की राह आसान नहीं है। उसे चारों मैच जीतने के अलावा बाकी मैचों में भी सकारात्मक नतीजों की उम्मीद करनी होगी।
ये भी पढ़ें
दस साल पुराना डरावना इतिहास, जब वर्ल्डकप के ठीक पहले था आईपीएल