गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL, Shreyas Iyer, IPL-12, Playoff, RCB, Delhi Capitals, Cricket
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (19:11 IST)

IPL 2019 : श्रेयस अय्यर बोले, काम अभी पूरा नहीं हुआ है

IPL 2019 : श्रेयस अय्यर बोले, काम अभी पूरा नहीं हुआ है - IPL, Shreyas Iyer, IPL-12, Playoff, RCB, Delhi Capitals, Cricket
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल-12 के प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ी है लेकिन उसके कप्तान श्रेयस अय्यर का मानना है कि उनका काम अभी पूरा नहीं हुआ है। 
 
अय्यर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि हमारी टीम इस समय पहले से कहीं अधिक फोकस है और वह प्लेऑफ में पहुंचने के अपने काम को गंभीरता से निपटाना चाहती है। 
 
24 वर्षीय अय्यर ने शनिवार को कहा कि हमारा काम अभी आधा पूरा हुआ है। तकनीकी तौर पर देखें तो हमें अपने शेष 3 मैचों में से प्लेऑफ में जाने के लिए 1 मैच जीतने की जरूरत है लेकिन हम 2 मैच जीतना चाहेंगे ताकि अगर मगर की कोई स्थिति न रहे। हमने अपने लिए यही लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। टीम का मनोबल ऊंचा है और खिलाड़ी जीत के लिए तैयार हैं। 
 
घर में खेलने के दबाव के बारे में पूछने पर अय्यर ने कहा कि निश्चित रूप से दबाव रहता है और हम पहले भी ऐसी स्थिति में रह चुके हैं। बेंगलोर के लिए यह 'करो या मरो' का मुकाबला है जबकि हमारे लिए भी हर मैच 'करो या मरो' की स्थिति का रहता है। हम प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर हैं और खिलाड़ी जीत के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे। 
 
दोनों टीमों के बीच इस सत्र के पिछले मुकाबले में बेंगलोर ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबलों में बेंगलोर ने 15 जीते हैं जबकि दिल्ली के हाथ 7 मैचों में जीत लगी है, 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच के हाईलाइट्स