मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL, KXIPvsKKR, Cricket
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2019 (00:12 IST)

IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हाईलाइट्‍स

IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के हाईलाइट्‍स - IPL, KXIPvsKKR, Cricket
मोहाली। शुभमन गिल के शानदार अर्द्धशतक (नाबाद 65) के अलावा क्रिस लिन के 46 रनों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 7 विकेट से हराकर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को जिंदा रखा। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने 18 ओवर में 3 विकेट खोकर 185 रन बना लिए। कप्तान दिनेश कार्तिक 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। मैच के हाईलाइट्‍स...

शुभमन गिल का शानदार अर्द्धशतक, कोलकाता ने IPL में प्लेऑफ की संभावनाओं को जिंदा रखा 

18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 185/3
दिनेश कार्तिक 21 और शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद 

16 ओवर में कोलकाता का स्कोर 157/3
दिनेश कार्तिक 1 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, आंद्रे रसेल आउट
मोहम्मद शमी ने आंद्रे रसेल (24) को एंड्रयू टाई के हाथों कैच आउट किया
14.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 150/3 

14 ओवर में कोलकाता का स्कोर 145/2
आंद्रे रसेल 20 और शुभमन गिल 52 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में कोलकाता का स्कोर 110/2
आंद्रे रसेल 6 और शुभमन गिल 34 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, रॉबिन उथप्पा आउट
आर अश्विन ने रॉबिन उथप्पा (22) को मुर्गन अश्विन के हाथों कैच आउट किया
10.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 100/2 

10 ओवर में कोलकाता का स्कोर 98/1
रॉबिन उथप्पा 21 और शुभमन गिल 30 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में कोलकाता का स्कोर 73/1
रॉबिन उथप्पा 5 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का पहला विकेट गिरा
क्रिस लिन 22 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट
लिन को एंड्रयू टाय ने अपनी ही गेंद पर लपका 
6 ओवर में कोलकाता का स्कोर 62/1 
 
4 ओवर में कोलकाता का स्कोर 35/0 
क्रिस लिन 24, शुभमन गिल 10 रन पर नाबाद 
 
पंजाब ने कोलकाता को 184 रनों का लक्ष्य दिया 

20 ओवर में पंजाब का स्कोर 183/6
एंड्रयू टाई 0 और सैम कर्रन 55 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का छठा विकेट गिरा, आर अश्विन आउट
आंद्रे रसेल ने आर अश्विन (0) को बोल्ड किया
18.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 151/6 

पंजाब का पांचवां विकेट गिरा, मंदीप सिंह आउट
हैरी गर्नी ने मंदीप सिंह (25) को रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट किया
17.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 149/5 

16 ओवर में पंजाब का स्कोर 132/4
मंदीप सिंह 22 और सैम कर्रन 9 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में पंजाब का स्कोर 115/4
मंदीप सिंह 13 और सैम कर्रन 1 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का चौथा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल आउट
सुनील नरेन ने मयंक अग्रवाल (36) को रिंकू सिंह ने रन आउट किया
13.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 111/4 

12 ओवर में पंजाब का स्कोर 100/3
मंदीप सिंह 3 और मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, निकोलस पूरन आउट
नीतीश राणा ने निकोलस पूरन (48) को संदीप वॉरियर के हाथों कैच आउट किया
10.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 91/3 

10 ओवर में पंजाब का स्कोर 84/2
निकोलस पूरन 48 और मयंक अग्रवाल 19 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में पंजाब का स्कोर 68/2
निकोलस पूरन 39 और मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर नाबाद 

6 ओवर में पंजाब का स्कोर 41/2
निकोलस पूरन 27 और मयंक अग्रवाल 10 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, क्रिस गेल आउट
संदीप वॉरियर ने क्रिस गेल (14) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट किया
4.1 ओवर में पंजाब का स्कोर 22/2 

4 ओवर में पंजाब का स्कोर 22/1
क्रिस गेल 14 और मयंक अग्रवाल 6 रन बनाकर नाबाद 

पंजाब का पहला विकेट गिरा, लोकेश राहुल आउट
संदीप वॉरियर ने लोकेश राहुल (2) को क्रिस लिन के हाथों कैच आउट किया
2.3 ओवर में पंजाब का स्कोर 13/1

2 ओवर में पंजाब का स्कोर 13/0
क्रिस गेल 11 और लोकेश राहुल 2 रन बनाकर नाबाद 

इस मैच के लिए कोलकाता टीम में कोई बदलाव नहीं
किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 बदलाव किए हैं 
मुजीब उर रहमान और डेविड मिलर बाहर
सैम कर्रन और एंड्रयू टाई प्लेइंग इलेवन में 
 
आईपीएल की अंक तालिका में कोलकाता छठे स्थान पर
कोलकाता ने 12 मैच खेले, 5 जीते, 7 हारे अंक 10 
पंजाब ने 12 मैच खेले, 5 जीते और 7 हारे, अंक 10 
बेहतर रन औसत के आधार पर कोलकाता को फायदा 
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 24 मैच खेले गए 
कोलकाता ने 16 और पंजाब ने 8 मैच जीते हैं 
 
किंग्‍स इलेवन की टीम पंजाब : आर अश्विन (कप्‍तान), केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रभ सिमरन सिंह, सैम कर्रन, एम अश्विन, एंड्रयू टाई, अर्शदीप सिंह और मोहम्‍मद शमी। 
 
कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम : दिनेश कार्तिक (कप्‍तान), क्रिस लिन, रोबिन उथप्‍पा, नीतीश राणा, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, पीयूष चावला, हैरी गर्नी और संदीप वॉरियर।