सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL, Ken Williamson, New Zealand, David Warner, SRH, KXIP
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (22:26 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत सम्पूर्ण प्रदर्शन का नतीजा : विलियम्सन

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत सम्पूर्ण प्रदर्शन का नतीजा : विलियम्सन - IPL, Ken Williamson, New Zealand, David Warner, SRH, KXIP
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद कप्तान केन विलियम्सन ने एक महत्वपूर्ण आईपीएल मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से हराने के बाद कहा कि यह जीत सम्पूर्ण प्रदर्शन का नतीजा है। 
 
न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज ने कहा, पूरे सत्र में आप इन्हीं दो अंकों के लिए लड़ाई लड़ते है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण समय था और बड़ा मुकाबला था। यह जीत सम्पूर्ण प्रदर्शन का नतीजा है। डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो (जो अब इंग्लैंड लौट चुके हैं) विश्वस्तर के बल्लेबाज है जिनके चलते हम आज मजबूत स्थिति में है। 
 
टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, हम हर मुकाबले में अधिक बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। हमारे दो मुकाबले शेष हैं और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही मुकाबले मह्त्वपूर्ण हैं। हम किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछला मुकाबला हार गए थे इसलिए हमें पता था कि यह मुकाबला हमारे लिए मुश्किल होगा। 
 
टीम के क्षेत्ररक्षण की प्रशंसा करते हुए विलियम्सन ने कहा, हमारी टीम का सबसे बेहतर विभाग क्षेत्ररक्षण है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचना हमारे लिए मह्त्वपूर्ण हैं। टीम में कुछ खिलाड़ी शानदार हैं। अगले मुकाबले में टीम में कुछ बदलाव हो सकते है। नए चेहरे मैदान पर प्रदर्शन करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। 
 
इस जीत के साथ हैदराबाद 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे नंबर पर काबिज है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीम को अपने शेष दो मुकाबले जीतने होंगे। गौरतलब है कि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पंजाब, कोलकता और राजस्थान की टीमें भी प्रयास कर रही है हालांकि हैदराबाद की उम्मीदें ज्यादा हैं।
ये भी पढ़ें
IPL में गोपाल की 'हैट्रिक' के बावजूद बारिश में डूबीं राजस्थान की उम्मीदें, RCB प्लेऑफ की दौड़ से बाहर