मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL, Shikhar Dhawan, DC, CSK, Team India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (22:16 IST)

चेन्नई के खिलाफ दिल्ली को कुछ नया करने की जरुरत नहीं : शिखर धवन

चेन्नई के खिलाफ दिल्ली को कुछ नया करने की जरुरत नहीं : शिखर धवन - IPL, Shikhar Dhawan, DC, CSK, Team India
चेन्नई। भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा है कि हम जिस तरह खेल रहे है हमें उसी तरह से खेलने की जरुरत हैं। 
 
शिखर ने टीम में कुछ बदलाव की संभावना को लेकर मंगलवार को कहा, हम पिछले मुकाबलों जैसा ही खेलेंगे क्योंकि हमें उसी तरह से सफलता मिली हैं। हम प्लेऑफ में पहुंच गए है तो इसका मतलब यह नहीं कि हमें कुछ बदलने की जरुरत हैं। चेन्नई के खिलाफ मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि जीतने वाली टीम को क्वालीफायर 1 में स्थान मिल सकता है। हम कुछ बदलाव नहीं करेंगे और मैच को जीतने पर ध्यान देंगे। 
 
गब्बर के नाम से मशहूर शिखर ने कहा, मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे खुश हूं। चेन्नई की पिच भी दिल्ली के पिच जैसी ही है इसलिए हम तैयार हैं। 
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज की सीजन के शुरुआत में धीमी गति से रन बनाने के लिए काफी आलोचना हुई थी लेकिन शिखर ने शानदार वापसी की। उन्होंने कहा, मुझे पता था कि मैं गलत तरीके से बल्लेबाजी कर रहा था लेकिन अब शॉट्स को लेकर संशय नहीं है और मैं जहां शॉट को मारना चाहता हूं वहां मार रहा हूं। 
 
उन्होंने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर की प्रशंसा करते हुए उन्हें शानदार कप्तान बताया। उन्होंने कहा कि श्रेयस अभी सीख रहे है और उन्होंने कई बार तनावपूर्ण स्थितियों को बेहद शान्ति से संभाला है। चेन्नई को हराकर दिल्ली की कोशिश क्वालीफायर 1 में जगह बनाने की होगी।
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत सम्पूर्ण प्रदर्शन का नतीजा : विलियम्सन