• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019, Hardik Pandya, Cricket Tournament
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (18:51 IST)

मुंबई के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जिंदगी के बीते 7 माह क्यों मुश्किल से गुजरे...

मुंबई के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जिंदगी के बीते 7 माह क्यों मुश्किल से गुजरे... - IPL 2019, Hardik Pandya, Cricket Tournament
मुबंई। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलने और तीन विकेट लेने वाले ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि पिछले सात महीने उनके लिए बहुत मुश्किल रहे थे। 
 
हार्दिक ने बुधवार को चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 8 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेली थी और गेंदबाजी में भी 3 विकेट चटकाते हुए मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। 
 
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, टीम की जीत में योगदान करना बेहद अच्छा लगता है। यह एक शानदार एहसास है। पिछले कुछ महीनों को याद करते हुए हार्दिक ने कहा, यह समय मेरे जीवन का सबसे मुश्किल दौर था। पिछले सात महीनों में मैंने कुछ ही मुकाबले खेले थे। मैंने इस दौरान बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया और मेरे खेल में सुधार भी हुआ।
 
टीम से बाहर रहने के दौरान मैंने अपने खेल पर मेहनत की और मुझे इसका लाभ मिल रहा है। जब आप गेंद को जबरदस्त तरीके से मारते हैं और टीम को जिताते है तो उसका अहसास अलग ही होता है। 
 
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष एशिया कप के दौरान हार्दिक को पीठ में चोट लग गई थी जिसके कारण उनका ऑस्ट्रेलिया में ट्वंटी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए चयन नहीं हुआ था। हालांकि चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए हार्दिक का चयन कर लिया गया था लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी और इस दौरान वह ड्रिंक्स लेकर मैदान में आते थे।