गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019 Final : Chennai SuperKings vs Mumbai Indians
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2019 (19:21 IST)

IPL 2019 Final : चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

IPL 2019 Final : चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी - IPL 2019 Final : Chennai SuperKings vs Mumbai Indians
हैदराबाद। आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स रविवार को खिताब के लिए एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी जिससे दर्शकों को रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगी होगी।
 
मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदारों में शुमार थी। वह टूर्नामेंट के इस चरण में 3 बार चेन्नई सुपरकिंग्स को हरा चुकी है जिसमें मंगलवार को चेन्नई में हुआ क्वालीफायर-1 भी शामिल है।
 
हालांकि आंकड़े किसी भी टीम के हक में नहीं दिखते, क्योंकि दोनों ही टीमें कई दफा फाइनल में पहुंच चुकी हैं और खिताब चुकी हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने अभी तक 4 फाइनल खेले हैं जिसमें से 3 में खिताब उसकी झोली में रहा है जिसमें 2 बार 2013 और 2015 में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के ही खिलाफ थी।
 
वहीं 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 8वें फाइनल में प्रवेश किया है। उसके लिए यह सत्र काफी अच्छा रहा, विशेषकर पिछले साल के बाद जब उसने 2 साल के निलंबन से वापसी करते हुए खिताब हासिल किया था। भले ही नतीजा कुछ भी रहे, लेकिन यह फाइनल इन दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता का एक और यादगार अध्याय जोड़ देगा।
 
चेन्नई को फाइनल से पहले अपनी रणनीति अच्छी तरह तैयार करनी होगी, क्योंकि मुंबई की टीम इस सत्र में उसे 3 बार हरा चुकी है। रोहित एंड कंपनी को चेन्नई के स्पिनरों से चतुराई से निपटना होगा, क्योंकि अन्य टीमों के बल्लेबाज इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रवीन्द्र जडेजा के सामने जूझते दिखे। चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने भी प्रभावित किया है और उन्होंने अभी तक 19 विकेट चटकाए हैं।
 
मुंबई को 4 दिन का आराम मिल चुका है और अब वह धोनी की टीम पर इस सत्र की चौथी जीत दर्ज करना और चौथा आईपीएल खिताब हासिल करना चाहेगी। आईपीएल के बाद विश्व कप शुरू हो रहा है तो ऑस्ट्रेलिया के प्रतिबंधित सितारों (स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर) के लिए लीग की काफी अहमियत रही जिन्होंने गेंद से छेड़छाड़ के लिए 1 साल का प्रतिबंध खत्म करने के बाद शानदार वापसी की।
 
वॉर्नर ने आईपीएल में 692 रन जोड़े और उनके टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी बने रहने की उम्मीद है। जानी बेयरस्टो के साथ उनकी जोड़ी काफी खतरनाक रही, वहीं भारत के हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के लिए यह टूर्नामेंट यादगार रहेगा, क्योंकि विश्व कप से पहले लीग में ये दोनों अपनी फॉर्म में दिख रहे हैं।
 
टीवी शो में महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणियों के कारण बीसीसीआई का निलंबन झेलने के बाद पंड्या और राहुल ने आईपीएल टीमों के लिए अपनी अहमियत साबित की। पंड्या तो अभी मुंबई के लिए फाइनल खेलेंगे। वे और केकेआर के आंद्रे रसेल गेंद को इतनी बेहतरीन तरीके से हिट करते हैं कि सभी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
 
टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर कई विवाद भी हुए जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और करिश्माई चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धेानी के विवाद अहम रहे। अश्विन ने पूरे क्रिकेट जगत में खेल भावना का विवाद खड़ा कर दिया, जब उन्होंने जोस बटलर को 'मांकड़िंग' से आउट किया। कुछ ने उनका समर्थन किया तो कुछ उनके खिलाफ दिखे। इस विवाद में एमसीसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचा, जो खेल के नियमों की कर्ताधर्ता है।
 
2 हफ्ते बाद धोनी के आचार पर सवाल उठाए गए, जब नोबॉल के फैसले पर वे डगआउट से भागते हुए अंपायर तक पहुंच गए और अपना आपा खो दिया। अंपायरों ने भी कई गलत फैसले किए जिससे भारतीय अंपायरों के स्तर पर गंभीर सवाल उठे। अगले सत्र की योजना में ओवर गति का मुद्दा उठाए जाने की जरूरत है, क्योंकि कुछ मैच आधी रात से ज्यादा देर तक चले।

मैच भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी के प्रशंसकों पर जीवा को आया गुस्सा, पीछा कर रहे बाइकर्स को जीवा ने स्लो चलने को कहा