सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 12, IPL 2019, Live Scores, Live IPL Score, Cricket Score, RR, KKR
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 (01:35 IST)

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्‍स - IPL 12, IPL 2019, Live Scores, Live IPL Score, Cricket Score, RR, KKR
कोलकाता। रियान पराग के बेशकीमती 47 और जोफ्रा आर्चर के नाबाद 27 रनों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 3 विकेट से हराकर आईपीएल के प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स.. 

19.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 177/7
जयदेव उनादकट 0 और जोफ्रा आर्चर 27 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का सातवा विकेट गिरा, रियान पराग आउट
आंद्रे रसेल ने रियान पराग (47) को हिट विकेट आउट किया 
18.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 167/7 

17 ओवर में राजस्थान का स्कोर 145/6
रियान पराग 30 और जोफ्रा आर्चर 15 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का छठा विकेट गिरा, श्रेयस गोपाल आउट
प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस गोपाल (18) को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट किया 
15.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 123/6 

15 ओवर में राजस्थान का स्कोर 122/5
रियान पराग 20 और श्रेयस गोपाल 18 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा, स्टुअर्ट बिन्नी आउट
पीयूष चावला ने स्टुर्अट बिन्नी (11) को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट किया 
12.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 98/5 

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, बेन स्टोक्स आउट
पीयूष चावला ने बेन स्टोक्स (11) को आंद्रे रसेल के हाथों कैच आउट किया 
10.1 ओवर में राजस्थान का स्कोर 78/4 

9 ओवर में राजस्थान का स्कोर 67/3
रियान पराग 3 और बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, स्टीव स्मिथ आउट
सुनील नारायन ने स्टीव स्मिथ (2) को बोल्ड आउट किया 
7.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 63/3 

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, संजू सैमसन आउट
पीयूष चावला ने संजू सैमसन (22) को बोल्ड आउट किया 
6.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 57/2 

राजस्थान का पहला विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे आउट
सुनील नारायन ने अंजिक्य रहाणे (34) को LBW आउट किया 
5.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 54/1 

3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 30/0
संजू सैमसन 15 और अजिंक्य रहाणे 15 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता ने राजस्थान को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया

20 ओवर में कोलकाता का स्कोर 175/6
दिनेश कार्तिक 97 और रिंकु सिंह 3 रन बनाकर नाबाद 

18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 141/6
दिनेश कार्तिक 66 और रिंकु सिंह 0 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का छठा विकेट गिरा, कार्लोस ब्रेथवेट आउट
जयदेव उनादकट ने कार्लोस ब्रेथवेट (5) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट किया
17.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 131/6 

कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा, आंद्रे रसेल आउट
ओशेन थॉमस ने आंद्रे रसेल (14) को रियान पराग के हाथों कैच आउट किया
16.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 121/5 

15 ओवर में कोलकाता का स्कोर 100/4
दिनेश कार्तिक 42 और आंद्रे रसेल 4 रन बनाकर नाबाद 

13 ओवर में कोलकाता का स्कोर 86/4
दिनेश कार्तिक 31 और आंद्रे रसेल 2 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, सुनील नारायन आउट
जोफ्रा आर्चर ने सुनील नारायन (11) को वरुण आरोन के हाथों रन आउट हुए
11.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 80/4 

10 ओवर में कोलकाता का स्कोर 49/3
दिनेश कार्तिक 3 और सुनील नारायन 5 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, नितीश राणा आउट
श्रेयस गोपाल ने नितीश राणा (21) को वरुण आरोन के हाथों कैच आउट किया
8.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 42/3 

7 ओवर में कोलकाता का स्कोर 35/2
दिनेश कार्तिक 0 और नितीश राणा 15 रन बनाकर नाबाद 

कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल आउट
वरूण आरोन ने शुभमन गिल (14) को बोल्ड आउट किया
5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 31/2 

कोलकाता का पहला विकेट गिरा, क्रिस लिन आउट
वरूण आरोन ने क्रिस लिन (0) को बोल्ड आउट किया
0.3 ओवर में कोलकाता का स्कोर 0/1

दोनों ही टीमों के लिए यह अहम मुकाबला
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जीत जरूरी
हारने वाली टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी 
राजस्थान को पिछले 5 मैचों में लगातार हार मिली है
 
कोलकाता और राजस्थान ने अपनी टीम में 2-2 बदलाव किए
कोलकाता ने हैरी गर्नी और केसी करियप्पा को बाहर रखा 
प्रसिद्ध कृष्णा और कार्लोस ब्रेथवेट प्ले‍इंग इलेवन में 
 
राजस्थान ने एश्टन टर्नर और धवल कुलकर्णी को बाहर रखा
ओशेन थॉमस और वरुण आरोन को प्लेइंग इलेवन में मौका
 
राजस्थान रॉयल्स की टीम :  अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, ओशेन थॉमन और वरुण आरोन।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम : क्रिस लिन, सुनील नारायण, शुभमन गिल, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, पीयूष चावला, यार्रा पृथ्वीराज और प्रसिद्ध कृष्णा।