गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. virat kohlis stunning catch gets brilliant reaction from wife anushka sharma
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (20:19 IST)

विराट कोहली का कमाल देख अनुष्का ने दिया गजब का रिएक्शन...

विराट कोहली का कमाल देख अनुष्का ने दिया गजब का रिएक्शन... - virat kohlis stunning catch gets brilliant reaction from wife anushka sharma
आईपीएल 2018 के मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को भले ही हार मिली हो, लेकिन कप्तान कोहली ने मैच में कार्तिक का एक शानदार कैच लपका था।

दिनेश कार्तिक का शानदार कैच विराट कोहली तेज दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर कैच कर लिया। कैच को देख उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हैरान रह गईं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।