गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, Sunrisers Hyderabad, Kolkata Knight Riders
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 मई 2018 (09:28 IST)

IPL-11 : क्वालिफायर-2 में आसान नहीं होगा हैदराबाद पर कोलकाता का पार पाना

IPL-11 : क्वालिफायर-2 में आसान नहीं होगा हैदराबाद पर कोलकाता का पार पाना - IPL 11, Sunrisers Hyderabad, Kolkata Knight Riders
25 मई को जब कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल-11 के क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी तो उस पर पार पाना आसान नहीं होगा। इस मैच की विजेता टीम 27 मई को फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलने का हक प्राप्त करेगी। एलिमिनेटर राउंड के बाद बुधवार की रात को इस नतीजे पर तो पहुंचा ही जा सकता है कि सनराइर्स हैदराबाद ही जीत की प्रबल दावेदार होगी।
 
सनराइर्स हैदराबाद के पास केन विलियमसन जैसा 'रिंगमास्टर'
सनराइर्स हैदराबाद का दावा इसलिए भी मजबूत माना जा रहा है कि क्योंकि उसके पास केन विलियमसन जैसा एक ऐसा 'रिंगमास्टर' जो अपने शेरों का सही जगह इस्तेमाल करना जानता है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही में हैदराबाद की टीम कोलकाता पर भारी पड़ती है। बल्लेबाजी में खुद कप्तान विलियमसन टीम के लिए आदर्श प्रस्तुत करने प्रेरणास्त्रोत बनते हैं।
 
हैदराबाद की असली ताकत डैथ ओवरों में अनुशासित गेंदबाजी
सलामी बल्लेबाज के रुप में शिखर धवन जैसा धाकड़ बल्लेबाज है तो बाद में बल्लेबाजी के जौहर दिखलाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट और यूसुफ पठान की मौजूदगी टीम का मजबूत पक्ष है। असल में हैदराबाद की असली ताकत डैथ ओवरों में उसके गेंदबाजों द्वारा अनुशासित गेंदबाजी करने की रही है। अफ‍गानी गेंदबाज राशिद खान अपने शबाब पर हैं। सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा की काबिलियत को भी कम नहीं आंका जा सकता।
कोलकाता नाइटराइडर्स की 'अग्निपरीक्षा'
बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी से लोहा लेना कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए किसी 'अग्निपरीक्षा' से कम नहीं होगा। कोलकाता के पास कप्तान दिनेश कार्तिक के अलावा आंद्रे रसेल, शुभमन गिल जैसी तिकड़ी जरूर है लेकिन सवाल यह है कि यह तिकड़ी हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण के सामने कितनी देर टिकटी है।
 
कोलकाता को घरू दर्शकों का फायदा 
हां, गेंदबाजी में कोलकाता के पास सुनील नारायण पीयूष चावला, कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाजों के अलावा युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्ण भी हैं, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ हैरतअंगेज प्रदर्शन किया है। ईडन गार्डन पर कोलकाता को घरू दर्शकों का जरूर कुछ लाभ मिलने की संभावना है। 
 
फाफ डू प्लेसिस ने बचाई चेन्नई की इज्जत
जिन लोगों ने चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद का प्रदर्शन देखा है, उन्हें ये भी मालूम होगा कि ये टीम एक चूक की वजह से फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी। यदि फाफ डू प्लेसिस विजयी पारी नहीं खेलते तो चेन्नई टीम को क्वालिफायर 2 में खेलने की नौबत आ सकती थी। हैदराबाद टीम में जोश और जुनून दोनों का समावेश है और संभवत: 27 मई को वह चेन्नई के सामने हो...