मुंबई इंडियन्स की कोलकाता पर 102 रनों से बड़ी जीत
कोलकाता। ईडन गार्डन मैदान पर मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल-11 में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 102 रनों की सबसे बड़ी जीत दर्ज करके खुद को प्ले-ऑफ की दौड़ में बरकरार रखा। मुंबई ने 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता की टीम 18.1 ओवर में 118 रनों पर ही ढेर हो गई। पिछले तीन साल में कभी भी मुंबई की टीम को कोलकाता नहीं हरा पाया है। इस मैच के हाईलाइट्स...
मुंबई इंडियन्स की कोलकाता पर 102 रनों से बड़ी जीत
कोलकाता का दसवां विकेट कुलदीप यादव के रुप में आउट
कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी 18.1 ओवर मे 118 रनों पर ढेर
18 ओवर में कोलकाता का स्कोर 108/9
कोलकाता नाइट राइडर्स का नौंवा विकेट गिरा...
टॉम कुर्रन 18 रन पर क्रुणाल का शिकार बने
16.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 106/9
कोलकाता हार की तरफ बढ़ा...
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठवां विकेट गंवाया
कटिंग ने पीयूष चावला (11) को पैवेलियन भेजा
13.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 93/8
कोलकाता नाइट राइडर्स का सातवां विकेट आउट...
राहुल सिंह केवल 5 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
10.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 76/7
कोलकाता नाइट राइडर्स ने छठा विकेट गंवाया
नीतीश राणा (21) को हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया
9.2 ओवर में कोलकाता का स्कोर 67/6
कोलकाता नाइट राइडर्स का पांचवां विकेट गिरा
कप्तान हार्दिक पांड्या (5) रन आउट
9.1 ओवर में कोलकाता का स्कोर 67/5
केकेआर का स्कोर 8 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 54 रन
रसेल ने बनाए 2 रन
रसेल को हार्दिक पंड्या ने मार्कंडेय का हाथों झिलवाया
कोलकाता का चौथा विकेट गिरा
कोलकाता का स्कोर 6.4 ओवर के बाद 3 विकेट खोकर 39 रन
रॉबिन उथप्पा 16 रन बनाकर आउट
केकेआर का तीसरा विकेट गिरा
केकेआर का स्कोर 4 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 32 रन
क्रिस लिन रन आउट
कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा
कुंणाल पंड्या ने लिया नरेन का विकेट
नरेन चार रन बनाकर आउट
ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा केकेआर का विकेट
कोलकाता नाइटराइडर्स का पहला विकेट गिरा
कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए मिला 211 रनों का लक्ष्य
मुंबई का छठा विकेट गिरा...
अंतिम ओवर में बेन कटिंग आउट
कटिंग ने 9 गेंदों पर 24 रनों की तूफानी पारी खेली
19.5 ओवर में मुंबई का स्कोर 204/6
मुंबई का पांचवा विकेट गिरा...
कप्तान रोहित शर्मा 36 रनों पर पैवेलियन लौटे
18.2 में मुंबई का स्कोर 178/5
मुंबई का चौथा विकेट गिरा...
हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट
17.6 ओवर में मुंबई का स्कोर 177/4
मुंबई का तीसरा विकेट गिरा...
ईशान किशन 21 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट
14.3 ओवर में मुंबई का स्कोर 114/3
मुंबई का दूसरा विकेट गिरा
मैच में पीयूष चावला ने दूसरा विकेट लिया
पीयूष ने सूर्यकुमार यादव (36) को आउट किया
8.6 ओवर में मुंबई का स्कोर 62/2
मुंबई का पहला विकेट गिरा
लुईस 18 रन पर पीयूष चावला का शिकार बने
5.4 ओवर में मुंबई का स्कोर 46/1
5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 37/0
सूर्यकुमार 19 और लुईस 18 रन पर नाबाद
मुंबई इंडियन्स की पारी की शुरुआत
सूर्यकुमार यादव और एविन लुईस क्रीज पर
दोनों ही टीमों को प्ले-ऑफ में बने रहने के लिए जीत की जरूरत
ईडन गार्डन में दर्शकों का रैला उमड़ा
कोलकाता की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर
कोलकाता ने 10 में 5 मैच जीते और 10 अंक अर्जित किए
मुंबई की टीम अंक तालिका में पांचवे स्थान पर
मुंबई ने 10 में से 4 मैच जीते और 8 अंक अर्जित किए