गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11, Live Score, Chennai Super Kings, Kings XI Punjab
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (01:18 IST)

आईपीएल 11 : चेन्नई और पंजाब मैच के हाईलाइट्‍स

आईपीएल 11 : चेन्नई और पंजाब मैच के हाईलाइट्‍स - IPL-11, Live Score, Chennai Super Kings, Kings XI Punjab
पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हरा दिया। सुरेश रैना 61 और महेंद्र सिंह धोनी 16 रन पर नाबाद रहे। इस मैच में पंजाब की हार से सबसे ज्यादा फायदा राजस्थान रॉयल्स को हुआ और उसने प्लेऑफ का टिकट कटा लिया। पंजाब की टीम 19.4 ओवरों में 153 रनों पर धराशायी हो गई थी। चेन्नई ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स... 

चेन्नई को एक समय 11 गेंद 17 रन और फिर 8 गेंद में 5, 7 गेंद में एक रन की जरूरत थी। सुरेश रैना ने एंड्रयू टाई के एक ओवर में 22 रन कूटकर चेन्नई को सुखद स्थिति में पहुंचा दिया। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने विजयी छक्का जड़कर चेन्नई को 5 विकेट से जीत दिला दी। 
 
चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवा विकेट गिरा...
दीपक चहर को अश्विन ने 39 रनों पर पैवेलियन भेजा
16.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 114/5
13 ओवर में चेन्नई का स्कोर 75/4 
सुरेश रैना 25 दीपक चहर 9 रन पर नाबाद  
 
चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा...
हरभजन सिंह 19 रन पर आउट
अश्विन ने हरभजन को पगबाधा आउट किया
10.1 ओवर में चेन्नई का स्कोर 54/4 
 
9 ओवर में चेन्नई का स्कोर 52/3 
हरभजन सिंह 17 और सुरेश रैना 15 पर नाबाद 
 
चेन्नई के तीन विकेट जल्दी गिरे... 
चेन्नई सुपर किंग्स की बेहद खराब शुरुआत हुई। 4.4 ओवर में 27 रनों के भीतर चेन्नई अंबा‍ती रायुडू 1, फाफ डू प्लेसिस 14, शेन बिलिंग्स 0 के विकेट गंवा चुका था। मोहित शर्मा ने अंबाती रायुडू को निशाना बनाया। अंकित राजपूत की गेंद पर फाफ डू प्लेसिस का हैरतअंगेज कैच गेल ने लपका और अगली गेंद पर उन्होंने बिलिंग्स का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। 
 
किंग्स इलेवन का नौंवा विकेट गिरा...
अर्धशतक लगाने के बाद करुण नायर आउट
ब्रावो ने 19वें ओवर में करुण (54) को आउट किया
ब्रावो ने इस ओवर में 17 रन दिए और 1 विकेट लिया
लुंगी ने 4 ओवर में 10 देकर 4 विकेट झटके 
 
किंग्स इलेवन का आठवां विकेट आउट...
लुंगी ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए
लुंगी ने अश्विन के बाद एंड्रयू टाई को आउट किया
17.4 ओवर में किंग्स इलेवन का स्कोर 132/8
 
किंग्स इलेवन का सातवां विकेट आउट...
लुंगी ने कप्तान अश्विन को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया
17.1 ओवर में किंग्स इलेवन का स्कोर 132/7 
 
किंग्स इलेवन का छठा विकेट गिरा...
शार्दुल ठाकुर ने अक्षर पटेल को 14 रनों पर आउट किया
16.3 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 116/6

16 ओवर में किंग्स इलेवन का स्कोर 113/5 
करुण नायर 23 और अक्षण पटेल 12 रन पर नाबाद
 
किंग्स इलेवन का पांचवां विकेट गिरा...
डेविड मिलर भी 24 रन बनाकर पैवेलियन लौटे 
ब्रावो ने मिलर को बोल्ड करके पंजाब को पांचवां झटका दिया
12.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 80/5 
 
किंग्स इलेवन का चौथा विकेट गिरा...
मनोज तिवारी को रवींद्र जड़ेजा ने पैवेलियन भेजा
मनोज ने 30 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली
11.1 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 76/4  
 
9 ओवर में किंग्स इलेवन का स्कोर 61/3 
मनोज तिवारी 28 और डेविड मिलर 16 रन पर नाबाद
 
8 ओवर में किंग्स इलेवन का स्कोर 52/3 
मनोज तिवारी 21 और डेविड मिलर 15 रन पर नाबाद
4 ओवर में किंग्स इलेवन का स्कोर 16/3 
किंग्स इलेवन ने लोकेश राहुल 7 क्रिस गेल 0 और आरोन फिंच (4) के विकेट गंवाए
 
टीमें इस प्रकार हैं : चेन्नई सुपर किंग्स : फॉफ डू प्लेसिस, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), सैम बिलिंग्स, रवींद्र जडेजा, ड्‍वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और लुंगी नजीडी।
 
किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल, क्रिस गेल, एरोन फिंच, करूण नायर, डेविड मिलर, मनोज तिवारी, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा और अंकित राजपूत।
ये भी पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब मैच की खास बातें