रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, Hyderabad
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (23:40 IST)

IPL-11 : हैदराबाद और राजस्थान मैच के हाईलाइट्‍स

IPL-11 : हैदराबाद और राजस्थान मैच के हाईलाइट्‍स - IPL 11, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad, Hyderabad
हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग-11 के चौथे मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंद डाला। टॉस हारने के बाद राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए जबकि हैदराबाद ने 15.5 ओवर में 1 विकेट पर 127 रन बना डाले। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 77 और कप्तान केन विलियमसन 36 रन पर नाबाद रहे। मैच के हाईलाइट्‍स...

हैदराबाद ने राजस्थान को आईपीएल में 9 विकेट से रौंदा 
* शिखर धवन ने लगाया विजयी चौका
* सनराइजर्स हैदराबाद ने 15.5 ओवर में 127 रन बनाए 
* शिखर धवन 77 और केन विलियमसन 36 रन पर नाबाद रहे
* हैदराबाद को डेविड वॉर्नर की कमी आज बिलकुल भी नहीं खली
 
* 14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट पर 120 रन
* हैदराबाद को 36 गेंदों पर जीत के लिए 6 रनों की जरूरत
* शिखर धवन 71 और विलियमसन 35 रन पर नाबाद 
 
आईपीएल में अंपायर की बड़ी भूल...
* अंपायर ने आज एक ओवर में 7 गेंदें फिकवा दी
* राजस्थान के गेंदबाज वेन लाफनिल ने 7 गेंदों का डाला ओवर
* एक ओवर में 7 गेंद फिकवाने की भूल 12वें ओवर में हुई
 
* 11 ओवर के बाद हैदराबाद ने 1 विकेट खोकर 96 रन बनाए
* शिखर धवन 58 और केन विलियमसन 28 रन पर नाबाद हैं
* 54 गेंदों पर हैदराबाद को 30 रनों की आवश्यकता
 
* शिखर धवन का नाबाद अर्धशतक 
* शिखर धवन ने 34 गेंदों में 53 रन बनाए
* धवन के बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला
* हैदराबाद को 63 गेंदों में जीत के लिए  39 रनों की दरकार है
* 8 ओवर का खेल पूरा हुआ और हैदराबाद ने एक विकेट पर बनाए 73 रन
* हैदराबाद धीरे धीरे जीत की ओर अग्रसर हो रहा है
* शिखर धवन 47 और कप्तान केन विलियमसन 19 रन पर नाबाद 
* हैदराबाद को जीत के लिए 72 गेंदों में 51 रनों की दरकार 
 
* 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट खोकर 57 रन 
* हैदराबाद को जीत के लिए 84 गेंदों में 69 रनों की जरूरत
‍‍* शिखर धवन 32 और केन विलियमसन 17 रन पर नाबाद 
 
* 4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 1 विकेट खोकर 36 रन 
* ‍‍शिखर धवन 17 और केन विलियमसन 12 रन पर नाबाद 
 
सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका...
* रिद्धिमान साहा 5 रन पर आउट होकर पैवेलियन लौटे 
* जयदेव उनादकट ने राजस्थान को दिलाई पहली सफलता
* 1.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर केवल 6 रन 
* हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए 120 रन 

राजस्थान ने 20 ओवर में बनाए 125 रन
* सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए मिला 126 रनों का लक्ष्य
* संजू सेमसन 49 रन बनाकर राजस्थान के टॉप स्कोरर रहे 
* सिद्धार्थ कौल और शकीबुल हसन ने 2-2 विकेट आपस में बांटे 
 
पूरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने कसी हुई गेंदबाजी की 
राजस्थान के बल्लेबाज में खुलकर नहीं खेल पाए
अजिंक्य रहाणे से बहुत उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराश किया
लगता है रहाणे पर कप्तानी का अतिरिक्त दवाब आ गया है  
 
राजस्थान का नौवां विकेट गिरा...
जयदेव उनादकट (1) दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट
19.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 9 विकेट खोकर 123 रन
 
राजस्थान रॉयल्स का आठवां विकेट गिरा
* भुवनेश्वर कुमार ने गोपाल (18) को यूसुफ पठान के हाथों कैच करवाया
* 19 ओवर में राजस्थान का स्कोर 8 विकेट खोकर 122 रन
* अभी मैदान पर जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी मौजूद हैं
राजस्थान रॉयल्स का सातवां विकेट आउट...
* राजस्थान पर संकट के बादल गहराए
* धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर केवल 6 रन बनाकर आउट
* राशिद खान ने जोस बटलर के डंडे बिखेरे
* सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज घरू दर्शकों के सामने छाए
* 17.2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 7 विकेट खोकर 115 रन
 
राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में, छठा विकेट गिरा...
* कृष्णप्पा गौतम को सिद्धार्थ कौल ने बोल्ड किया
* कौल ने कृष्णप्पा गौतम को खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया
* 14.4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट खोकर 96 रन 
* 14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 5 विकेट खोकर 95 रन 
* बटलर 2 रन पर नाबाद और कृष्णप्पा गौतम को खाता खोलना बाकी
 
राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा
* संजू सेमसन को शकीबुल हसन ने शिकार बनाया
* शकीबुल की गेंद पर संजू सेमसन का कैच राशिद खान ने लपका
* शकीबुल ने 14वें ओवर में 2 सफलताएं अर्जित की
* 13.5 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 विकेट खोकर 94 रन 
 
राजस्थान का चौथा विकेट गिरा
राहुल त्रिपाठी 17 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
शकीबुल हसन की गेंद पर राहुल का कैच मनीष पांडे ने लपका
13.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 4 विकेट खोकर 92 रन 
10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 3 विकेट खोकर 71 रन
संजू सेमसन 43 और राहुल त्रिपाठी 2 रन पर नाबाद 
राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, बेन स्ट्रोक आउट
* बिली स्टेनलेक की गेंद पर बेन स्ट्रोक आउट
* 5 रन बनाने वाले बेन स्ट्रोक को विलियमसन ने लपका
* 9 ओवर में राजस्थान का स्कोर 3 विकेट खोकर 63 रन 
 
* 8 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 2 विकेट खोकर 57 रन
* संजू सेमसन 35 और बेन स्ट्रोक 1 रन पर नाबाद
* हैदराबाद के गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स पर बनाया दबाव
* विकेट गिरने के बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं
 
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका...कप्तान रहाणे आउट
* अजिंक्य रहाणे 13 के मनसूस स्कोर का शिकार 
* सातवें ओवर में राजस्थान को सिद्धार्थ कौल ने बड़ा झटका दिया
* सिद्धार्थ कौल ने रहाणे को राशिद खान के हाथों कैच आउट करवाया
* 6.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 52 रन 
 
* राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुरु की रनों की बरसात
* 6 ओवर में राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 48 रन
* संजू सेमसन 29 और रहाणे 12 रन पर नाबाद
 
* तीन ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 21 रन
* संजू सेमसन 14 और अजिंक्य रहाणे 2 रन पर नाबाद
 
राजस्थान का पहला विकेट‍ गिरा...शॉर्ट रन आउट
* राजस्थान के कप्तान केन विलियमसन ने शॉर्ट को रन आउट किया
* शार्ट टीम के लिए 4 गेंदों पर 4 रन ही बना सके
* एक ओवर में राजस्थान का स्कोर 1 विकेट खोकर 6 रन

* राजस्थान रॉयल्स की पारी की शुरुआत करने सलामी बल्लेबाज पहुंचे
* कप्तान अजिक्य रहाणे और डर्सी शॉर्ट ने मैदान संभाला
* हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार डाल रहे हैं
 
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भर गया है
दो साल के वनवास के बाद राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल में पुन: वापसी
राजस्थान रॉयल्स की नई टीम नए कप्तान के साथ इस मैच में उतरी है
बॉल टेम्परिंक के आरोप के कारण राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ बाहर हैं
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल सीजन के लिए नया कप्तान घोषित किया है
अजिंक्य रहाणे के कंधों पर राजस्थान रॉयल्स की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है
हैदराबाद की टीम में भी बॉल टेम्परिंग के आरोपी डेविड वॉर्नर नहीं है