मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Virat Kohli,\ Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अप्रैल 2017 (20:52 IST)

IPL 10 : पुणे से हारकर आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर

IPL 10 : पुणे से हारकर आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर - Virat Kohli,\ Royal Challengers Bangalore
पुणे। लाकी फग्यरुसन और इमरान ताहिर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को 61 रन से हराकर आईपीएल में लीग चरण से ही बाहर होने की कगार पर धकेल दिया। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल के इतिहास के न्यूनतम स्कोर 49 रन पर आउट होने वाली आरसीबी फिर 158 रन के लक्ष्य के जवाब में नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली (55) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सका।
 
इस हार के बाद आरसीबी दस मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ पांच अंक लेकर आठ टीमों में सातवें स्थान पर है, वहीं पुणे 9 मैचों में 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है। आरसीबी की यह सत्र की सातवीं हार रही जबकि बारिश के कारण उसका एक मैच रद्द हो गया था। इससे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने तीन विकेट पर 157 रन पर बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 45 और मनोज तिवारी ने 44 रन की पारी खेली।
 
शुरुआत से ही आरसीबी के गेंदबाजों ने दबदबा बना लिया था। पहले गेंदबाजी करने के कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। स्टुअर्ट बिन्नी और सैमुअल बद्री को भी एक-एक विकेट मिला।
 
सिर्फ तीन विकेट गंवाने के बावजूद पुणे के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 32 गेंद में 45 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। मनोज तिवारी ने 35 गेंद में नाबाद 44 रन जोड़े जबकि सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (37) ने भी उपयोगी पारी खेली। पुणे के 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए। महेंद्रसिंह धोनी ने 17 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए, लेकिन आखिरी ओवरों में चिर परिचित अंदाज में नहीं खेल सके। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 46 रन ही बनाए।
 
इससे पहले पुणे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अजिंक्य रहाणे (6) जल्दी आउट हो गए जबकि सलामी बल्लेबाज त्रिपाठी और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। तिवारी और स्मिथ ने बाद में 50 रन की साझेदारी की। तिवारी ने बाद में धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 49 रन जोड़े।
 
आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही जब दूसरे ही ओवर में उनादकट ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (2) को आउट कर दिया,  वहीं इस आईपीएल में कोई कमाल नहीं कर सके डिविलियर्स (3) को फग्युर्सन ने अपना पहला शिकार बनाया। आरसीबी की आधी टीम दसवें ओवर में 48 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुकी थी।
 
एक छोर पर कोहली के होने से वापसी की उम्मीद बंधी हुई थी, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। कोहली 18वें ओवर में डेनियल क्रिस्टियन की गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच देकर लौटे। उन्होंने 48 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए। पुणे के लिए न्यूजीलैंड के फग्यरुसन ने चार ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए जबकि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ताहिर ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पल्लीकल और चिनप्पा 'एशियाई स्क्वॉश' के फाइनल में