मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Royal Challengers Bangalore, Delhi Daredevils,
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अप्रैल 2017 (00:30 IST)

रॉयल चैलेंजर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया

रॉयल चैलेंजर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराया - Royal Challengers Bangalore, Delhi Daredevils,
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल के अपने दूसरे मैच में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 15 रनों से हराकर अपना खाता खोला। चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी और अपना पहला मैच हार गई।
 
दिल्ली के लिए युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 36 गेंदों में चार छक्के और तीन चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली। दिल्ली के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। पूरी पारी में सिर्फ पंत ही दिल्ली की तरफ से संघर्ष कर सके। 
 
दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। बेंगलोर के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर दिल्ली को हमेशा बैकफुट पर रखा। बेंगलोर के लिए इकबाल अब्दुल्ला, बिली स्टानलेक और पवन नेगी ने 2-2 विकेट लिए।