गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Robin Uthappa, Sunrisers Hyderabad, IPL 10
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अप्रैल 2017 (23:21 IST)

फार्म में वापसी का विश्वास था : रॉबिन उथप्पा

Robin Uthappa
कोलकाता। गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यहां आईपीएल 10 मुकाबले में 68 रन की शानदार पारी खेलने वाले स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा कि उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा था और वे यहां अर्धशतक लगाकर खुश हैं।
              
मैच के बाद उथप्पा ने कहा, मैंने पिछले कुछ समय से कड़ी मेहनत की है और मुझे फार्म में वापसी का भरोसा था। मैंने पहले की तरह बल्लेबाजी की और आसानी से रन बनाए। मुझे खुद पर विश्वास का सुखद नतीजा मिला। टीम की जरूरत के हिसाब से मैंने तीसरे नंबर पर उतरते हुए बल्लेबाजी की और मैं खुश हूं कि मैं अपनी जिम्मेदारी निभा सका।  
            
कप्तान गौतम गंभीर ने भी जीत पर खुशी जताते हुए कहा, यदि आप स्तरीय खेल का प्रदर्शन करते हैं तो आप हर परिस्थिति में जीतते हैं। बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। स्कोर चुनौतीपूर्ण था, लेकिन गेंदबाजों ने इसे और मुश्किल बना दिया। टूर्नामेंट में हमने अभी तक एक इकाई के रूप में प्रदर्शन किया है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे आगे भी जारी रखेंगे। (वार्ता)