• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL inauguration ceremony, IPL 10, BCCI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 मार्च 2017 (23:14 IST)

आईपीएल उद्घाटन समारोह में 'फैब फाइव' का होगा सम्‍मान

आईपीएल उद्घाटन समारोह में 'फैब फाइव' का होगा सम्‍मान - IPL inauguration ceremony, IPL 10, BCCI
नई दिल्ली। आईपीएल संचालन परिषद (जीसी) ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट के पांच दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को इस धनाढ्य लीग के उदघाटन समारोह के दौरान सम्मानित करने का फैसला किया। 
 
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने आईपीएल जीसी की बैठक समाप्त होने के बाद कहा, आज जीसी बैठक में यह फैसला किया गया कि भारतीय क्रिकेट के पांच दिग्गजों सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को पांच अप्रैल को हैदराबाद में आईपीएल के उदघाटन समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। इन पांच में चार भारतीय टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। 
 
हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि पूर्व कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय कोच अनिल कुंबले को सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची में क्यों शामिल नहीं किया गया। कुंबले का भी भारत के स्वर्णिम दौर में इन पांचों के साथ समान योगदान रहा है। इस बीच डायना एडुल्जी के आग्रह पर पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटरों को एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। उन्हें उनके आईपीएल के स्थानीय स्थलों पर मैचों के दौरान चैक सौंपे जाएंगे। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान की वेस्टइंडीज पर तीन रन से जीत