• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL-10, Sunrisers Hyderabad, VVS Laxman
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मई 2017 (17:29 IST)

IPL-10 : हैदराबाद के मेंटर लक्ष्मण का ध्यान अंक तालिका पर नहीं

IPL-10 : हैदराबाद के मेंटर लक्ष्मण का ध्यान अंक तालिका पर नहीं - IPL-10, Sunrisers Hyderabad, VVS Laxman
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि वे प्ले आफ में टीम की संभावनाओं के बारे में अधिक नहीं सोच रहे और कल यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले में अपनी रणनीति को लागू करने पर ध्यान दे रहे हैं।
 
लक्ष्मण ने कहा, हम अंक तालिका के बारे में अधिक नहीं सोच रहे। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, हमें पता है कि मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हमारा अगला मैच महत्वपूर्ण है। अगर हम अपनी रणनीति को सही तरह से लागू करेंगे तो मुझे यकीन है कि हमें वांछित नतीजे मिलेंगे। 
 
हैदराबाद की टीम अभी 13 अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित करने के लिए अगले दो मैच जीतने होंगे। यह पूछने पर कि क्या टीम का मध्यक्रम चिंता का विषय है जो कल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के खिलाफ 149 रन के लक्ष्य का पीछा भी नहीं कर पाया तो लक्ष्मण इससे सहमत नहीं दिखे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL-10 : RCB पस्त, KKR को ओपनरों ने 6 विकेट से जिताया