• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL 10, KKR vs RCB, Sunil Narine
Written By
Last Updated : रविवार, 7 मई 2017 (19:55 IST)

IPL-10 : RCB पस्त, KKR को ओपनरों ने 6 विकेट से जिताया

IPL-10 : RCB पस्त, KKR को ओपनरों ने 6 विकेट से जिताया - IPL 10, KKR vs RCB, Sunil Narine
सुनील नारायण के बल्ले से बहा रनों का झरना 
बेंगलुरु। क्रिस लिन (22 गेंद में 50 रन) और सुनील नारायण ( 17 गेंद में 54 रन) की ताबड़तोब बल्लेबाजी के बूते पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज आईपीएल 10 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उसी के घर में 6 विकेट से शिकस्त दे दी। ट्रेविस हैड (नाबाद 75) और मनदीप सिंह (52) के शानदार अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। कोलकाता ने 15.1 ओवर में 4 विकेट कोकर 159 बना लिए।
 
इस आईपीएल में पहली बार 'हरी ड्रेस' का टोटका भी बेंगलुरु के काम नहीं आया और वह कोलकाता के ओपनरों से ही मैच हार गया। सुनील नारायण ने इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक अपने नाम के आगे दर्ज किया। उन्होंने 17 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 54 रन ठोंके जबकि क्रिस लिन ने 22 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की सहायता से 50 रन बनाए। कोलकाता के इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 6.1 ओवर में रनों की बरसात करते हुए स्कोर 105 रन पर पहुंचा दिया था। 
 
बाद में कोलकाता ने 2 विकेट कॉलीन डी ग्राडहोमी (31) और गौतम गंभीर (14) के गंवाए लेकिन  मनीष पांडे नाबाद (4) और यूसुफ पठान (0) ने 15.1 ओवर में 15.1 ओवर में 159 रन बनाकर कोलकाता को 4 विकेट से जीत दिलवा दी। सुनील नायायण को उनकी विस्फोटक पारी का पुरस्कार 'मैन ऑफ द मैच' के रूप में मिला। 
 
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हैड ने जबरदस्त शॉट लगाते हुए मात्र 47 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत बेंगलुरु की टीम 158 तक पहुंच पाई। हैड ने पारी के आखिरी ओवर में उमेश यादव की आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाया। इस ओवर में कुल 21 रन पड़े, जिसने बेंगलुरु की स्थिति को सुधार दिया।
             
ट्रेविस के प्रहारों के कारण ही बेंगलुरु आखिरी पांच ओवरों में 53 रन जोड़ पाया। गेल (0) ,कप्तान विराट (5) और डीविलियर्स (10) के 34 रन के स्कोर तक पैवेलियन लौट जाने के बाद मनदीप और हैड ने चौथे विकेट के लिए 71 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। 
           
मनदीप ने 43 गेंदों पर 52 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। मनदीप टीम के 105 के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद केदार जाधव ने आठ और पवन नेगी ने पांच रन बनाकर हैड को अच्छा सहयोग दिया, जिन्होंने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ शॉट लगाए। 
            
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चार ओवर में 36 रन देकर गेल, विराट और नेगी के विकेट लिए। यादव के पहले तीन ओवर में सिर्फ 15 रन पड़े थे लेकिन हैड के प्रहारों के कारण आखिरी ओवर में 21 रन पड़े गए। स्पिन सुनील नारायण ने चार ओवर में 29 रन देकर डीविलियर्स और मनदीप के विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने 39 रन देकर जाधव का विकेट लिया। (वेबदुनिया/भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL-10: सुनील नारायण ने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर पठान के रिकॉर्ड की बराबरी की