IPL-10: कोलकाता ने पंजाब को दिया जीत का 'तोहफा'
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब ने आज आईपीएल 10 के एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 14 रनों से हराकर अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया। जीत के लिए मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कोलकाता की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सकी। इसमें भी सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के 84 रन शामिल थे। शेष बल्लेबाजों ने आउट होने की औपचारिकता पूरी की।
क्रिस लिन ने एकमात्र जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 84 रन बनाए जबकि पिछले मैच में 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले सुनील नारायण आज 10 गेंद में 4 चौकों की मदद से 18 रन ही बना सके। कप्तान गंभीर 8, उथप्पा 0, मनीष पांडे 18 और यूसुफ पठान 2 रन पर आउट होने वाले अन्य बल्लेबजा रहे।
कोलकाता को अंतिम 16 गेंद में 37 और आखिरी 6 गेंदों में 20 रन की दरकार थी लेकिन कॉलिन डी ग्राडहोमी (11) और वोक्स (8) ने जीत के लिए कोई प्रयास ही नहीं किए। ऐसा लग रहा था वे कि कसम खाकर मैदान पर आए थे कि किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घर में जीत का तोहफा देकर ही जाएंगे। इस तरह अंतिम ओवर में कोलकाता के इन दोनों गेंदबाजों ने केवल 5 रन ही जुटाए। इस तरह कोलकाता 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना सका। राहुल तलवार और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
इस जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब 12 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। मुंबई इंडियन्स की टीम 12 मैचों में 18 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स 13 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहा है।
इससे पहले कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (44) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (38) की तेज तर्रार पारियों से किंग्स इलेवन पंजाब ने छह विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया था। मैक्सवेल और साहा ने चौथे विकेट के लिये 71 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को नौवें ओवर में तीन विकेट पर 56 रन की स्थिति से उबार लिया।
पंजाब के कप्तान ने ताबड़तोड़ अंदाज में चार छक्के ठोंके। उन्होंने 25 गेंदों पर 44 रन में एक चौका और चार छक्के लगाये। मैक्सवेल ने 12 वें ओवर में कोलिन डी ग्रैंडहोम पर लगातार दो छक्के और फिर 16 वें ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव पर लगातार दो छक्के मारे।
साहा ने 33 गेंदों पर 38 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। साहा ने भी अपना छक्का 18 वें ओवर में कुलदीप यादव पर मारा लेकिन युवा चाइनामैन तेज गेंदबाज कुलदीप ने मैक्सवेल और साहा को आउट कर इन छक्कों की भरपाई कर दी। कुलदीप ने 16 वें ओवर में दो छक्के खाने के बाद मैक्सवेल को क्रिस वोक्स के हाथों कैच करा दिया और फिर 18वें ओवर में साहा से छक्का खाने के बाद उन्हें विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा से स्टंप करा दिया। कुलदीप ने तीन ओवर में 34 रन देकर दो विकेट लिए।
ओपनर मार्टिन गुप्टिल 16 गेंदों में 12 रन, मनन वोहरा 16 गेंदों में 25 रन और शान मार्श 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुये। सुनील नारायण ने गुप्टिल, उमेश यादव ने वोहरा और क्रिस वोक्स ने शान मार्श का विकेट झटका। वोक्स ने बाद में स्वप्निल सिंह (2) को भी आउट किया। राहुल तेवतिया ने नाबाद 15 और अक्षर पटेल ने नाबाद आठ रन बनाकर पंजाब को 167 तक पहुंचाया। वोक्स ने 20 रन पर दो विकेट और कुलदीप ने 34 रन पर दो विकेट लिए। उमेश और नारायण को एक-एक विकेट मिला।