गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. How sehwag welcomes Ishant Sharme in Kings Eleven
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (14:46 IST)

किंग्स इलेवन में सहवाग ने इस तरह किया ईशांत शर्मा का स्वागत......

किंग्स इलेवन में सहवाग ने इस तरह किया ईशांत शर्मा का स्वागत...... - How sehwag welcomes Ishant Sharme in Kings Eleven
नई दिल्ली। अपनी अनूठी टिप्पणियों के लिए विख्यात पूर्व दिग्गज भारतीय ओपनर और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच वीरेन्द्र सहवाग ने ईशांत का टीम में स्वागत अपने ही अंदाज में करते हुए उन्हें 'बुर्ज खलीफा' कहा। 
 
सहवाग ने ईशांत की एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा कि स्वागत करता हूं, बालों वाले और थोड़े बिखरे हुए 'बुर्ज खलीफा' ईशांत शर्मा का किंग्स इलेवन पंजाब के परिवार में। कृपया इनका स्वागत करें, जहां भी आप हों, ऐसे ही मुंह बनाते हुए।
 
इसके जवाब में ईशांत ने ट्वीट किया कि शुक्रिया पाजी। पहले आपको मंगलवार को अभ्यास सत्र में मुझे देखकर ठीक ऐसे ही मुंह बनाना होगा। सहवाग ने जवाब में कहा कि यही तो फर्क है बुर्ज खलीफाजी कि हमें वैसे एक्सप्रेशन बनाने होंगे। आपके जैसे एक्सप्रेशन बनाना ही अपने आप में प्रैक्टिस सेशन है।
 
उल्लेखनीय है कि आईपीएल-10 की नीलामी में बिना बिके रह गए दिल्ली के तेज गेंदबाज को ईशांत को किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने उन्हें खरीद लिया। ईशांत को चोटिल ओपनर मुरली विजय की जगह लिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सकारात्मक शुरुआत के लिए आपस में भिड़ेंगे मुंबई और पुणे