गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. Yuvraj Singh, Chris Gayle, ipl 2015, Gayle bat, chase Yuvraj
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2015 (15:01 IST)

युवराज के पीछे बल्ला लेकर दौड़े गेल

Yuvraj Singh
रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स का मैच बारिश से धुल गया। हालांकि बारिश से बाधित इस मैच का फायदा बैंगलोर को मिला और उसे प्ले ऑफ में इंट्री मिल गई।  
बारिश से प्रभावित इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरे समय मस्ती करते नजर आए। मैच के दौरान एक बड़ा ही रोचक नजारा सामने आया। बेंगलुरु की पारी की सात बॉल ही फेंकी गई थी कि बारिश आ गई। दोनों टीमों के खिलाड़ी पवेलियन की ओर बढ़े।
 
इसी समय युवराज सिंह ने मजाक के तौर पर क्रिस गेल को धक्का दे दिया। फिर क्या था मस्तमौला क्रिस गेल ने भी बल्ला उठाया और युवी की ओर दौड़ पड़े। दोनों की मस्ती देख स्टेडियम में बैठे दर्शक भी शोर मचाने लगे।
 
बारिश के दौरान युवी और विराट कोहली एक-दूसरे से काफी देर तक बात करते नजर आए। इस दौरान युवराज सिंह, विराट का चेहरा पकड़कर दुलारते दिखाई दिखे। गौरतलब हो कि युवराज और गेल बहुत अच्छे दोस्त भी हैं और वे दोनों एक साथ कई पार्टियों में देखे गए हैं।