शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. IPL 8, IPL 2015, Kolkata knightriders, Gautam Gambhir, Man of the match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 अप्रैल 2015 (18:24 IST)

मेरे लिए 'मैन ऑफ द मैच' हैं सूर्यकुमार : गंभीर

मेरे लिए 'मैन ऑफ द मैच' हैं सूर्यकुमार : गंभीर - IPL 8, IPL 2015, Kolkata knightriders, Gautam Gambhir, Man of the match
कोलकाता। मुंबई के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में किफायती गेंदबाजी करने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के मोर्नी मोर्कल को भले ही 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया हो लेकिन कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि इस मैच में ‘गेम चेंजर’ सूर्य कुमार यादव की पारी रही।

गंभीर ने मैच के बाद कहा कि मेरे लिए तो वही 'मैन ऑफ द मैच' और गेम चेंजर रहा। उसका भविष्य काफी उज्ज्वल है। उपकप्तान यादव ने 20 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 1 चौका शामिल था।
 
गंभीर ने कहा कि मैंने टॉस से पहले रवि (शास्त्री) से कहा था कि सूर्य का प्रदर्शन देखने लायक होगा। अच्छी बात यह है कि हमने मैच से पहले उसे उपकप्तान बनाया।
 
उन्होंने कहा कि चौथे नंबर पर हम उसे और जिम्मेदारी देना चाहते थे ताकि उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सके। उसने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। 2 बार आईपीएल जीत चुके कप्तान ने कहा कि केकेआर ऐसी टीम है जिसका विश्वास खिलाड़ियों को निखारने में रहता है।
 
रणजी ट्रॉफी से पहले मुंबई के कप्तान चुने गए यादव को कुछ मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हटाकर आदित्य तारे को कमान सौंपी गई।

इससे वाकिफ गंभीर ने कहा कि हमने हमेशा उसे एक अगुआ के तौर पर देखा और हम उसे तैयार करना चाहते हैं। केकेआर और बाकी टीमों में यही फर्क है। बदले हुए गेंदबाजी एक्शन के साथ वापसी करने वाले स्पिनर सुनील नारायण ने 4 ओवर में 28 रन दिए लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला। (भाषा)