रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 12 मई 2011 (16:11 IST)

धोनी कभी थकान जाहिर नहीं होने देते-कोच

चेन्नई सुपर किंग्स धोनी आईपीएल 4 कोच बिकेल
चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच एंडी बिकेल ने महेंद्र सिंह धोनी को ऐसा अद्भुत इंसान करार दिया जो कभी यह जाहिर नहीं होने देता कि वह थका हुआ है।

यह पूछने पर कि क्या आईपीएल के बाद धोनी को कुछ सप्ताह का आराम जरूरी है, बिकेल ने कहा, ‘धोनी अद्भुत इंसान हैं। वह कभी आप पर यह जाहिर नहीं होने देते कि वह थके हुए हैं। हमें लगता था कि वह विश्वकप के बाद थक गए होंगे लेकिन हम उन्हें देखकर दंग रह गए।’

उन्होंने कहा, ‘वह हर मैच खेलने का मजा लेते हैं। उतना अभ्यास नहीं करते लेकिन मैच को लेकर उसका जज्बा जबर्दस्त होता है जो अहम है। वह अच्छा खेल रहे हैं। आराम लेना या नहीं लेना उनका फैसला होगा।’ (भाषा)