गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By ND

जीत से जागी पंजाब की उम्मीद

जीत से जागी पंजाब की उम्मीद -
एक हार और किंग्स इलेवन पंजाब का इंडियन प्रीमियर लीग के प्ले ऑफ में पहुँचने का सपना टूट जाएगा लेकिन कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई कि उनके लिए दरवाजे आगे भी खुले रहेंगे।

किंग्स इलेवन ने मुंबई इंडियंस को 76 रन से हराकर प्ले ऑफ में पहुँचने की उम्मीद बनाए रखी। गिलक्रिस्ट ने इस जीत के बाद कहा कि हमने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। कुछ कैच जरूर छोड़ गए लेकिन कुल मिलाकर यह पूरी टीम का प्रयास था।

उन्होंने कहा कि हमारी फिर से उम्मीद जाग गई है। ट्वेंटी-20 का खेल इसी तरह का होता है। यह इसी तरह से बदल सकता है। हमने दरवाजे पर कदम रख दिया है और उम्मीद है कि यह आगे भी खुला रहेगा।

किंग्स इलेवन ने आठ विकेट पर 163 रन बनाए लेकिन गिलक्रिस्ट ने माना कि जिस तरह से टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी उनकी टीम को 15-20 रन और बनाने चाहिए थे।

उन्होंने कहा कि हमारी शुरुआत अच्छी रही थी और इस लिहाज से हमें 15-20 रन और बनाने चाहिए थे। पोलार्ड ने शान मार्श को जो कैच लिया वह बेमिसाल था। लेकिन दिनेश कार्तिक ने अच्छी बल्लेबाजी की जिससे हम अच्छे स्कोर तक पहुंच गए।

मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर ने कहा कि जिस तरह से लगातार विकेट गिर रहे थे वैसे में लक्ष्य हासिल करने के बारे में नहीं सोचा जा सकता।

उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा विकेट था। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। जब इस तरह से विकेट गिर रहे हों तो आप लक्ष्य हासिल नहीं कर सकते। हमने इसके बावजूद सकारात्मक रवैया अपनाया और विकेट बचाये रखने के बजाय लक्ष्य हासिल करने पर ध्यान दिया।

तेंडुलकर ने हालांकि यह मानने से इन्कार कर दिया कि लगातार मैच जीतने के कारण उनकी टीम आत्ममुग्धता का शिकार बनी। उन्होंने कहा कि इसमें आत्ममुग्ध होने का सवाल ही नहीं उठता। हमारे लिए अब भी प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण है।

बाएँ हाथ के स्पिनर भार्गव भट ने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22 रन देकर चार विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जब वह अपना पुरस्कार लेने के लिए आए तो किंग्स इलेवन की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने दुभाषिए की भूमिका निभाई।

भट ने कहा कि मैंने केवल अपना सामान्य खेल खेला और पिछले मैचों में जो गलतियां की थी उन्हें दोहराने से बचता रहा। गिलक्रिस्ट के साथ खेलना सपना सच होने जैसा है। मैं उनसे कुछ सीखना चाहता हूं। हम अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करके अंतिम चार में पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे। (भाषा)