शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (07:55 IST)

खराब गेंदबाजी से सहवाग निराश

आईपीएल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से तीन विकेट से मिली हार का ठीकरा गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन और फिरोजशाह कोटला की पिच पर फोड़ते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उनकी टीम अभी भी वापसी कर सकती है।

सहवाग ने कहा कि हमने शुरुआती छह ओवरों में बहुत रन दे दिए। इसके बाद हमने गेल और विराट के विकेट लेकर वापसी की लेकिन गेंदबाज लय नहीं बना सके। मैं इस प्रदर्शन से खुश नहीं हूँ।

उन्होंने कहा कि मैच जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण भी जरूरी है। हमने खराब फील्डिंग की और कैच भी छोड़े।

उन्होंने कोटला की पिच पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस पर से काफी घास छाँट दी गई थी जो हम नहीं चाहते थे लेकिन हमें हर तरह की पिच पर खेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। निश्चित तौर पर अब टीम पर दबाव बढ़ गया है।

सहवाग ने हालाँकि वापसी की उम्मीद जताते हुए कहा कि हमारी टीम खराब नहीं है। बस एक दो मैच जीतने की जरूरत है और हम अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं।

उधर, बेंगलूर के कप्तान डेनियल विटोरी ने अर्धशतक जमाने वाले विराट कोहली और नौवें नंबर के बल्लेबाज सैयद मोहम्मद की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट ने जबर्दस्त पारी खेली। उसके अलावा सैयद मोहम्मद ने संयम बनाए रखकर टीम को जीत तक पहुँचाया। वह हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहा है। गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया। (भाषा)