किंग्स इलेवन 6 विकेट से विजयी
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 4 के एक बेहद नाटकीय मैच में कोच्चि टस्कर्स केरल को 6 विकेट से परास्त कर दिया। जीत के लिए मिले 179 रनों के लक्ष्य को किंग्स ने 4 विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते ही अर्जित कर लिया। 'मैन ऑफ द मैच' दिनेश कार्तिक ने 69 रनों की पारी खेली जबकि शॉन मार्श 42 रन बनाकर आउट हुए। डेविड हसी ने नाबाद 21 और मनदीप ने नाबाद 15 रन बनाए। श्रीसंथ की गेंद पर हसी के बल्ले से निकले छक्के ने किंग्स की जीत पर मुहर लगा दी। आरपीसिंह ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए। श्रीसंथ ने 19वें ओवर की 5 गेंदों में 12 रन लुटाए जिसकी वजह से किंग्स की जीत तो आसान हुई, टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को भी इंदौर सुखद यादें देकर चला गया। कप्तान महेला जयवर्द्धने के शानदार अर्धशतक (76 की बदौलत कोच्चि की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे।जयवर्द्धने 53 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्के की सहायता से 76 रन बनाने में सफल रहे। वे मैच की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए। किंग्स इलेवन ने 18.5 ओवर में 181 रन बनाकर न केवल जीत दर्ज की बल्कि आईपीएल में अपनी संभावनाओं को भी जिंदा रखा। पंजाब ने 11 मैचों में 10 अंक अर्जित किए जबकि कोच्चि 12 मैचों में 10 अंक जुटा पाया है।यह मैच नाटकीयता से भरपूर रहा। एक समय किंग्स को जीत के लिए 42 गेंदों में 48 रनों की जरूरत थी और विकेट पर मौजूद दिनेश कार्तिक व शॉन मार्श गेंद पर अपनी आंखे जमा चुके थे लेकिन 15वें ओवर में आरपी सिंह ने मैच का नक्क्षा ही बदल डाला। पहले उन्होंने कार्तिक (69) को महेला जयवर्द्धने के हाथों लपकवाया और फिर अंतिम गेंद पर मार्श को फॉलोथ्रू में लपक लिया।किंग्स के चार विकेट गिर चुके थे। डेविड हसी और मनदीप पर मैच का दारोमदार था। किंग्स को 30 गेंदों में 37, 21 गेंदों में 25 और 19 गेंदों में 19 रन की दरकार थी। हसी और मनदीप ने शानदार प्रतिकार करते हुए फासला 8 गेंद पर 4 रन का कर दिया। इसके बाद हसी ने छक्का लगाकर मैच खत्म कर डाला। श्रीसंथ के लिए इससे बुरा दिन और क्या होगा कि उन्होंने 19वें ओवर में 12 रन लुटाए और वे टीम के लिए खलनायक बन बैठे। (वेबदुनिया न्यूज)