• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By WD

काश! पहले दिया होता भाषण

काश! पहले दिया होता भाषण -
WD
किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने टीम के खिलाड़ियों को ऐसा प्रेरणादायी भाषण दिया कि टीम ने मुंबई इंडियंस जैसी कद्दावर टीम को 76 रनों से शिकस्त दे दी।

प्रीति के मैच से पहले टीम को दिए गए प्रेरणादायी भाषण की खबर भी बनी और टीम के ऑलराउंडर डेविड हसी भी इस भाषण से काफी प्रेरित हुए। यही प्रेरणा अन्य खिलाड़ियों ने भी ली और जी-जान लगाकर मुंबई को बड़े अंतर से हराने में कामयाबी हासिल तो की ही साथ ही साथ नाकआउट में पहुंचने की संभावना को भी जीवित रखा।

सनद रहे कि मैच के पहले प्रीति ने खिलाड़ियों से कहा था कि हमारे प्रदर्शन में विवि‍धता नहीं है। हमारी टीम काफी प्रतिभावान है और दुनिया की किसी भी टीम की बराबरी कर सकती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम जीते या हारें लेकिन अच्छा प्रदर्शन करना अहम है।

इस भाषण ने ऐसा करिश्मा किया कि किंग्स ने 20 ओवर में पहले आठ विकेट पर 163 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर मुंबई को 12.5 ओवर में महज 87 रन पर समेट दिया। काश! प्रीति ने यह भाषण पहले दिया होता तो आईपीएल के चौथे चरण में किंग्स की स्थिति दूसरी ही होती। (वेबदुनिया न्यूज)