मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता

वार्न की निराशाजनक विदाई

आईपीएल वार्न रायल चैलेंजर्स
PTI
रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों नौ विकेट से मिली हार से निराश राजस्थान रायल्स के कप्तान शेन वार्न ने कहा है कि वह अपने आखिरी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को शानदार जीत की यादों के साथ खत्म करना चाहते थे।

राजस्थान की बेंगलुरु के हाथों हार के साथ ही उसकी प्ले ऑफ में खेलने पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं।

कप्तान ने हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा मेरे लिए आईपीएल के चार सत्रों में खेलना एक बढ़िया अनुभव रहा है लेकिन मैं टीम के प्रदर्शन से निराश हूं। हम 20 रन पीछे थे और हमने कई कैच भी छोड़े।

लीग को युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन मंच बताते हुए वार्न ने कहा भारत में आईपीएल की बदौलत कई युवा खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिला है और ऐसे खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव बांटना भी शानदार है। कुछ ने इसे अपनाया है कुछ ने नहीं लेकिन हम आगे के मैचों में सम्मान के लिए बेहतर प्रदर्शन के करने का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि शेन वार्न आईपीएल चार के बाद टूर्नामेंट में आगे नहीं खेलने की घोषणा कर चुके हैं। राजस्थान के 12 मैचों में 11 अंक हैं और टीम इस समय पांचवें स्थान पर है। उसे अब सिर्फ दो मैच खेलने हैं और दोनों मैच जीतने की स्थिति में भी उसका प्ले ऑफ में पहुंचना मुश्किल है। (वार्ता)