बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता

प्ले ऑफ में पहुंचकर अच्छा लग रहा है-धोनी

धोनी प्ले ऑफ आईपीएल 4 चेन्नई सुपर किंग्स
FILE
11 मैचों से 14 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि समय रहते टीम के प्लेऑफ दौर में जगह बना लेने से वह बेहद खुश हैं।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां 63 रन से मिली जीत के बाद धोनी ने कहा प्ले ऑफ में जगह पक्का करना अच्छा लग रहा है। हमने बिना देर किए यह काम कर लिया।

उन्होंने कहा विकेट को देखकर ही ऐसा लग रहा था कि इस पर 180 से 190 रन तक आसानी से बन सकते हैं। हमारे पास एक अतिरक्ति बल्लेबाज होने का फायदा मिला। मैंने खुद को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर किया और अच्छे रन बनाकर खुश हूं।

कप्तान ने कहा पिछले मैच में हमारी बल्लेबाजी खराब रही थी लेकिन इस बार सब अच्छा रहा। माइक हसी और सुरेश रैना ने हालात का पूरा फायदा उठाया। मैन ऑफ द मैच मुरली विजय ने कहा मैं गेंद को अच्छी तरह खेल पा रहा था। मैं तो बस पिच पर टिके रहना चाहता था और रन बनते गए। रैना, हसी और धोनी ने भी वाकई अच्छी बल्लेबाजी की। (वार्ता)