बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 13 मई 2011 (17:00 IST)

धोनी ने हमें धो डाला-होप्स

धोनी ने हमें धो डाला-होप्स -
दिल्ली डेयर डेविल्स को गुरुवार को यहां चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार से निराश कप्तान जेम्स होप्स ने स्वीकार किया कि टीम को चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी के कारण हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान में दिल्ली के सामने 176 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसके सामने पहले से ही आउट ऑफ फॉर्म चल रही दिल्ली 20 ओवरों में छह विकेट गंवा कर 158 रन ही बना सकी।

होप्स ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा हमें लगा था कि शुरुआती 15 ओवरों में हम खेल बचा सकते थे लेकिन फिर धोनी ने ऐसी बल्लेबाजी की कि हम मैच नहीं बचा सके। हमें लगा था कि हम विपक्षी टीम के रनों का पीछा कर सकते हैं लेकिन 18 रन से अंतर स्पष्ट हो गया। चेन्नई की ओर से कप्तान धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाए।

चोटिल वीरेन्द्र सहवाग की जगह कप्तानी संभाल रहे होप्स ने उम्मीद जताई कि टीम अगले वर्ष लीग में बढ़िया प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा हम प्रयास करेंगे कि अगले वर्ष गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा तालमेल दिखाएं और साथ ही मैच जीतें। उन्होंने कहा कि हर खेल में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए थोड़ा वक्त लगता है। विश्वकप खत्म होते ही आईपीएल शुरू हो गया और शुरूआती मैचों में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। (वार्ता)