मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. आईपीएल 2011
Written By WD

किंग्स इलेवन 6 विकेट से विजयी

किंग्स इलेवन 6 विकेट से विजयी -
PTI
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 4 के एक बेहद नाटकीय मैच में कोच्चि टस्कर्स केरल को 6 विकेट से परास्त कर दिया। जीत के लिए मिले 179 रनों के लक्ष्य को किंग्स ने 4 विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते ही अर्जित कर लिया। 'मैन ऑफ द मैच' दिनेश कार्तिक ने 69 रनों की पारी खेली जबकि शॉन मार्श 42 रन बनाकर आउट हुए।

डेविड हसी ने नाबाद 21 और मनदीप ने नाबाद 15 रन बनाए। श्रीसंथ की गेंद पर हसी के बल्ले से निकले छक्के ने किंग्स की जीत पर मुहर लगा दी। आरपीसिंह ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए। श्रीसंथ ने 19वें ओवर की 5 गेंदों में 12 रन लुटाए जिसकी वजह से किंग्स की जीत तो आसान हुई, टीम की मालकिन प्रीति जिंटा को भी इंदौर सुखद यादें देकर चला गया।

कप्तान महेला जयवर्द्धने के शानदार अर्धशतक (76 की बदौलत कोच्चि की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे।

जयवर्द्धने 53 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्के की सहायता से 76 रन बनाने में सफल रहे। वे मैच की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए। किंग्स इलेवन ने 18.5 ओवर में 181 रन बनाकर न केवल जीत दर्ज की बल्कि आईपीएल में अपनी संभावनाओं को भी जिंदा रखा। पंजाे 11 मैचोमें 10 अंअर्जिकिजबकि कोच्चि 12 मैचोमें 10 अंजुटपायहै।

मैनाटकीयतभरपूरहासमकिंग्जीलिए 42 गेंदोमें 48 रनोजरूरविकेमौजूदिनेकार्तिक व शॉमार्गेंअपनआंखजमचुकलेकिन 15वेओवमेआरपसिंमैनक्क्षबदडालापहलउन्होंनकार्तिक (69) महेलजयवर्द्धनहाथोलपकवायफिअंतिगेंमार्फॉलोथ्रमेलपलिया

किंग्चाविकेगिचुकथेडेविहसमनदीमैदारोमदाथाकिंग्ो 30 गेंदोमें 37, 21 गेंदोमें 25 र 19 गेंदोमें 19 दरकाथीहसमनदीशानदाप्रतिकाकरतहुफासला 8 गेंर 4 दियाइसकबाहसछक्कलगाकमैखत्डालाश्रीसंलिइससबुरदिक्यहोगि उन्होंने 19वेओवमें 12 लुटाटीलिखलनायबैठे। (वेबदुनिया न्यूज)