आईपीएल-4 के बिग हिटर
शराफत खान
इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। ट्वेंटी-20 क्रिकेट की खासियत यही है कि मैच में कौन सी टीम जीतेगी, यह कहा नहीं जा सकता। हालाँकि कागज पर टीमों की तुलना की जा सकती है, लेकिन इससे टी-20 क्रिकेट के नतीजे तय नहीं होते। आईपीएल-4 में भी यही हो रहा है। सभी टीमें एक दूसरे को तगड़ी की चुनौती दे रही हैं। सभी टीमों के पास अपने कुछ बड़े खिलाड़ी हैं। आईपीएल-4 के बिग हिटर पर एक नजर। सबसे पहले बात किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज पॉल वल्थाटी की। पाँच मैचों में 65.25 की औसत से 261 रन बना चुके वल्थाटी सचिन तेंडुलकर से ऑरैंज कैप के लिए कम्पीट कर रहे हैं। वल्थाटी के लिए इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है कि सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उनका मुकाबला सचिन से हो रहा है। लेकिन जब बात बिग हिट की आती है तो वल्थाटी आगे निकल जाते हैं। वल्थाटी ने अब तक पाँच मैचों में 12 छक्के और 32 चौके जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 166.24 है। चौके और छक्के लगाने के मामले में वल्थाटी अब तक शीर्ष पर हैं। सचिन ने छह मैचों में 269 रन बनाए हैं और फिलहाल ऑरैंज कैप उनके पास ही है। सचिन ने 29 चौके और चार छक्के लगाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 115.45 है। वैसे आईपीएल-4 में क्रिस गेल (स्ट्राइक रेट 185.45) के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज शान मार्श का है। मार्श ने पाँच मैचों की चार पारियों में 44.75 की औसत से 179 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170.47 का रहा है। वल्थाटी के बाद सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अब तक मार्श के नाम ही है। उन्होंने अब तक नौ छक्के उड़ाए हैं।ऑरैंज कैप के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स के जैक कैलिस भी दौड़ में बने हुए हैं। कैलिस ने अब तक छह मैचों की छह पारियों में 46.60 की औसत से 233 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और तीन छक्के उड़ाए और उनका स्ट्राइक रेट 113.65 रहा है। कैलिस ने अब तक आईपीएल-4 में तीन बार अर्धशतक जमाए हैं। दिल्ली डेयर डेविल्स के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाँच मैचों की पाँच पारियों में 45.80 की औसत से 229 रन बनाए हैं। वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 133.91 है और इस दौरान वे आठ छक्के और 24 चौके जड़ चुके हैं। वॉर्नर अब तक आईपीएल-4 में अर्धशतक बनाने के लिहाज से कैलिस के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अब तक तीन-तीन अर्धशतक जमाए हैं। क्रिस गेल का जिक्र जरूरी है। आईपीएल-4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे गेल ने अब तक केवल एक ही मैच खेला है, लेकिन इसी में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 55 गंेदों पर नाबाद 102 रन की पारी की बदौलत गेल ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। 185.45 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से खेल रहे गेल अगर आने वाले मैचों में अपनी कातिलाना बल्लेबाजी जारी रखते हैं तो आईपीएल-4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोकना मुश्किल होगा। दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, गौतम गंभीर, ग्रीम स्मिथ, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने जैसे बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन की तालिका में काफी नीचे हैं। आईपीएल-4 अभी लगभग एक महीना और खेला जाएगा और हो सकता है कि औरैंज कैप के लिए दावेदार बढ़ जाएँ।