सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Wife burns husband alive after he refused to give her his phone password
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (20:16 IST)

फोन का पासवर्ड नहीं बताया तो पत्नी ने युवक को जिंदा जला दिया...

फोन का पासवर्ड नहीं बताया तो पत्नी ने युवक को जिंदा जला दिया... - Wife burns husband alive after he refused to give her his phone password
इंडोनेशिया में एक महिला ने अपने पति को इसलिए पेट्रोल डालकर जला दिया क्योंकि उसने पत्नी को अपने फोन का पासवर्ड बताने से इंकार कर दिया था। इस घटना में पति की मौत हो गई। 
 
इं‍डोनेशिया के पश्चिम नूसा टेंगारा के पूर्वी लोंबाक निवासी डेडी पुरनामा (26) टाइल्स रिपेरिंग का काम कर रहा था, तभी उसकी पत्नी इल्हाम कहयानी (26) ने उससे फोन का पासवर्ड मांगा, लेकिन पुरनामा ने इंकार कर दिया। पूर्वी लोम्बोक के पुलिस प्रमुख योगी ने बताया कि शुरुआत में दोनों के बीच बहस हुई और बाद में पुरनामा ने अपनी पत्नी को पीट दिया। 
 
इससे महिला बुरी तरह क्रुद्ध हो गई और वह पेट्रोल का केन लेकर आई और उसने पति पर उड़ेल दिया तथा लाइटर से आग लगा दी। इस घटना के दो दिन बाद पुरनामा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव, मार्च के पहले सप्ताह में हो सकता है तारीखों का ऐलान