रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Vladimir Putin, Russian President
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2017 (14:18 IST)

पुतिन ने मर्द होने का फायदा गिनाया

पुतिन ने मर्द होने का फायदा गिनाया - Vladimir Putin, Russian President
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि उनका जीवन बहुत सहज है क्योंकि उनके पास 'अंग विशेष' है और वे एक महिला नहीं हैं। इस बीच अमेरिकी रक्षा मंत्री टिलरसन का कहना है कि जांचों से अमेरिका और रूस के संबंध प्रभावित नहीं होंगे। 
 
इस मामले पर फ्लिन के बारे में पुतिन का कहना है कि 'मैंने तो उनसे बात भी नहीं की है।' और उनका जीवन पहले से ही खुशियों से बेहद भरा रहा है और उनके साथ जो खास बात यह है कि वे एक महिला नहीं हैं जिसे स्वतंत्र जीवन जीने के लिए किसी न किसी भी जरूरत पड़ती हो। 
 
रूसी राष्ट्रपति ने क्रेमलिन ने साक्षात्कार देते हुए कहा कि 'मैं एक महिला नहीं है (जो कि संभवत: हिलेरी क्लिंटन का अप्रत्यक्ष उल्लेख है) और आमतौर पर उनके दिन ठीक ही रहते हैं। इस साक्षात्कार के दौरान फिल्मकार ओलिवर स्टोन ने उनसे चर्चा की। 
 
पुतिन का कहना है कि मैं किसी का अपमान नहीं कर रहा हूं, लेकिन प्रकृति की चीजें भी ऐसी ही होती है जो कि एक निश्चित तरह के प्राकृतिक चक्र की तरह से होती हैं। उल्लेखनीय है कि इस दौरान 'जेएफके' और 'वॉल स्ट्रीट' बनाने वाले निर्देशक ने पुतिन से बात करते हुए दो घंटे से अधिक समय गुजारा। एक अमेरिकी न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने कहा कि उन्होंने पुतिन के साथ दो अधिक वर्षों तक एक शो टाइम सीरीज के लिए बातचीत की है।
 
इस शो का प्रसारण 12 जून से किया जाएगा। बातचीत के दौरान अपनी मर्दानगी का प्रदर्शन करते हुए पुतिन ने कहा, 'अमेरिकी रहस्यों को उजागर करके एडवर्ड स्नोडन ने गलती की।' जबकि अपने बारे में उनका कहना था कि वे आज भी प्रतिदिन वजन उठाते हैं और तैराकी का मजा लेते हैं। उन्होंने समलैंगिकता के बारे में एक रूसी कानून का हवाला देते हुए कहा कि इस बात यह अर्थ नहीं है कि रूस में समलैंगिक लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है। कहीं किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। 
 
पुतिन से पूछा गया कि एक समलैंगिक के समीप रखी पनडुब्बी में शॉवर से नहाना पसंद करेंगे, लेकिन इस प्रश्न का उत्तर देते हुए पुतिन ने ठहाका लगाया और कहा कि, ' मैं ऐसे आदमी के साथ शॉवर में नहीं जाना चाहूंगा और न ही उसे किसी तरह से उत्तेजित करने की कोशिश करूंगा वरना आप तो जानते हैं कि मैं एक जूडो मास्टर भी हूं।