• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Virginia America
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (10:16 IST)

वर्जीनिया में लिफाफा खोलने के बाद 14 लोग बीमार

वर्जीनिया में लिफाफा खोलने के बाद 14 लोग बीमार - Virginia America
वॉशिंगटन। अमेरिका में वर्जीनिया प्रांत में अरलिंगटोन स्थित सेना के ठिकाने पर चिट्ठी का लिफाफा खोलने के बाद अचानक 14 लोग अस्वस्थ हो गए जिनमें से 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
 
ज्वॉइंट बेस मेयर-हेंडरसन हाल के प्रवक्ता ने बताया कि सेना कार्यालय में मंगलवार को कुछ लोगों ने एक लिफाफे को खोला जिसके बाद अचानक ही वहां मौजूद लोग असहजता एवं अस्वस्थ महसूस करने लगे। इनमें से 3 लोगों की हालत अधिक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
उन्होंने बताया कि लिफाफे को नष्ट कर दिया गया है। नौसेना अपराध जांच सेवा और संघीय जांच ब्यूरो के अधिकारी घटना के संयुक्त जांच-पड़ताल कर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार