बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Steve Jobs America
Written By
Last Modified: बोस्टन , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (22:03 IST)

स्टीव जॉब्स का नौकरी आवेदन 50 हजार डॉलर में नीलाम होने की उम्मीद

स्टीव जॉब्स का नौकरी आवेदन 50 हजार डॉलर में नीलाम होने की उम्मीद - Steve Jobs America
बोस्टन। नौकरी के लिए एप्पल कंपनी के सहसंस्थापक स्टीव जॉब्स के हस्ताक्षरित आवेदन की अमेरिका में एक नीलामी से 50 हजार डॉलर मिलने की उम्मीद है। जाब्स ने 1972 में रीड कालेज में दाखिला लिया था। उन्होंने अपने अभिभावकों की अल्प धनराशि बचाने के लिए मात्र छ: महीने बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।

जॉब्स ने 1972 में एक पन्ने की प्रश्नावली भरी थी। इसमें उन्होंने अपना पता..‘रीड कालेज’, फोन..‘कोई नहीं’, विषय..‘अंग्रेजी साहित्य’ भरा था। मध्य वर्ग में ड्राइवर लाइसेंस के जवाब में उन्होंने ‘हां’ लिखा है। उन्होंने अपने कौशल को लेकर कम्प्युटर और कैलकुलेटर के बगल में ‘हां’ लिखा है।

उन्होंने नीचे अपनी विशेष योग्यता के तौर पर ‘इलेक्ट्रानिक्स टेक या डिजाइन इंजीनियर’ लिखा है। बोस्टन स्थित आरआर ऑक्शन के एक्जेक्युटिव वीपी बॉबी लिविंग्स्टोन ने कहा कि यह एक शानदार दस्तावेज है जो जॉब्स की तकनीकी उद्योग में काम करने की शुरुआती आकांक्षा उजागर करता है जिसमें वे एक दिन क्रांति लाने वाले थे।’इस दस्तावेज के 50 हजार डॉलर में बिकने की उम्मीद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में 52,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी रिलायंस इंडस्ट्रीज