बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US confident Jihadi John dead
Written By
Last Updated : शनिवार, 14 नवंबर 2015 (10:33 IST)

जिहादी जॉन हवाई हमलों में मारा गया: अमेरिका

US confident Jihadi John dead जिहादी जॉन मारा गया अमेरिका
वाशिंगटन। अमेरिका सेना ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात को लेकर काफी हद तक आश्वस्त है कि आईएसआईएस आतंकवादी जिहादी जॉन सीरिया में हुए उसके हवाई हमलों में मारा गया। उसने जिहादी जॉन की मौत को आतंकी समूह इस्लामी स्टेट के लिए एक बड़ा झटका करार दिया।
आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिकी सैन्य अभियान के प्रवक्ता कर्नल स्टीवन वारेन ने कहा, ‘हम काफी हद तक आश्वस्त हैं कि जिस लक्ष्य यानी जिहादी जॉन को हम मारना चाहते थे, वह मारा गया है।’ उन्होंने वेबकास्ट लाइव के जरिए पेटागन कवर करने वाले संवाददाताओं को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि बहरहाल इसकी पुष्टि करने में कुछ समय लग जाएगा कि जिहादी जॉन मारा जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘यह ड्रोन हमला था। हथियार प्रणाली ने वांछित लक्ष्य को भेद दिया।’ (भाषा)