• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Undersea world of volcanoes, deep valleys revealed during MH370 search
Written By
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (14:11 IST)

खोज रहे थे लापता विमान, मिल गया अद्भुत खजाना...

खोज रहे थे लापता विमान, मिल गया अद्भुत खजाना... - Undersea world of volcanoes, deep valleys revealed during MH370 search
सिडनी। लापता विमान एमएच 370 की गहन खोज के दौरान समुद्र की वह अनदेखी दुनिया सामने आई है जिसका हिस्सा ज्वालामुखी, गहरी घाटियां और चट्टानें हैं। ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी किए गए विस्तृत नक्शों में यह बात सामने आई है।
 
हालांकि दक्षिण हिंद महासागर में तलाशी में मलेशियाई एयरलाइन के विमान का कोई सुराग नहीं लगा। यह तलाश बेहद खर्चीली थी जिसमें जांच को आगे बढ़ाने के लिए समुद्री सतह की विस्तृत तस्वीर वाले ढेर सारे आंकड़ों की जरूरत थी। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि नए नक्शों से उन्हें समुद्र के भीतर के बारे में काफी सारी जानकारी हाथ लगेगी।
 
जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के एन्वर्मेंट जियोसाइंस प्रमुख स्टुअर्ट मिनचिन ने कहा, 'ऐसा अनुमान है कि विश्व के सागरों के महज दस से पंद्रह फीसदी हिस्से का ही सर्वे उस तकनीक से हुआ है जिसका इस्तेमाल एमएच370 की तलाश में किया गया।' मिनचिन ने कहा कि ये नक्शे भविष्य के वैज्ञानिक शोधों में भी काम आएंगे।
 
बोइंग 777 तीन वर्ष पहले गायब हो गया था। इसमें 239 लोग सवार थे। ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और चीन ने गहरे समुद्र में इस विमान की तलाश इस वर्ष जनवरी में बंद कर दी थी। उपग्रह विश्लेषण के आधार पर विमान की 1,20,000 वर्गकिमी क्षेत्र में तलाश की गई। (भाषा) 
चित्र सौजन्य: ट्विटर
ये भी पढ़ें
भारत 7.4% आर्थिक वृद्धि की राह पर