बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. uk court will hear cases against mallya and nirav modi on friday
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मार्च 2019 (20:48 IST)

ब्रिटेन की अदालतों में शुक्रवार को होगी माल्या और नीरव मोदी के मामलों पर सुनवाई

ब्रिटेन की अदालतों में शुक्रवार को होगी माल्या और नीरव मोदी के मामलों पर सुनवाई - uk court will hear cases against mallya and nirav modi on friday
लंदन। ब्रिटेन की अदालतों में शुक्रवार को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या और हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामलों पर सुनवाई होगी। जहां एक अदालत में मजिस्ट्रेट अदालत के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ माल्या की अपील पर सुनवाई होगी, वहीं दूसरी अदालत भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी।
 
ब्रिटेन की न्यायपालिका के प्रवक्ता ने कहा कि सभी कागजात प्राप्त हो गए हैं और यदि पूर्ण सुनवाई की अनुमति दी जाती है तो अब इन कागजातों के आधार पर एकल न्यायाधीश के आवंटन का इंतजार है, जो इस पर निर्णय लेंगे।
 
हालांकि न्यायाधीश के लिए इस बात का फैसला करने का कोई समय निर्धारित नहीं है कि ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में माल्या की अपील स्वीकृत की जाएगी या नहीं? यह फैसला अगले कुछ हफ्तों के भीतर होने की संभावना है।
एक अदालत अधिकारी ने बताया कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के मामले की सुनवाई शुक्रवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में होगील और उन्हें उम्मीद है कि 29 मार्च को दूसरी जमानत याचिका की सुनवाई के लिए उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इस बीच 48 वर्षीय नीरव मोदी गत बुधवार को जमानत नहीं मिलने के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन की एचएमपी वेंडसवर्थ जेल में बंद है।
 
आरोपी कारोबारी ने धोखाधड़ी से पीएनबी से लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट (एफएलसी) के जरिए 13,500 करोड़ रुपए प्राप्त किए थे। नीरव मोदी को 19 मार्च को लंदन में गिरफ्तार किया गया था। जमानत याचिका रद्द होने पर उसे 29 मार्च तक के लिए पुलिस की हिरासत में भेजा गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिग्विजय का दावा, BJP रच रही है कमलनाथ सरकार गिराने की साजिश