सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turkey, earthquake, international news, Istanbul
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (22:33 IST)

तुर्की में 5.3 तीव्रता का भूकंप

तुर्की में 5.3 तीव्रता का भूकंप - Turkey, earthquake, international news, Istanbul
अंकारा। तुर्की के उत्तरी एजियन तटीय क्षेत्र में 5.3 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए जिससे कम से कम पांच गावों में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम पांच लोग घायल हो गए।
इस्तांबुल आधारित कांडिल्ली आब्जर्वेटरी के भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार भूकंप का पहला झटका तुर्की के उत्तर पश्चिमी चनाक्काले प्रांत में आज सुबह छ: बजकर 51 मिनट पर आयवसिक अपतटीय क्षेत्र में आया। इसके बाद 4.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
 
भूकंप का दूसरा झटका स्थानीय समयानुसार दिन में 1:58 बजे महसूस किया गया। सरकार संचालित अनादोलु एजेंसी ने बताया कि आयवसिक के पास तासगिल, टुज़्ला, युकारी, चाम और गुल्पिनार गांवों में कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं। तुर्की भूकंप के लिहाज से संवेदनशील स्थान है जिसके चलते यहां आए दिन भूकंप आते रहते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके