सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says, Apple to establish a plant in US and save tax
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2019 (14:33 IST)

ट्रंप की सलाह, शुल्क से बचने के लिए एप्पल अमेरिका में लगाएं संयंत्र

ट्रंप की सलाह, शुल्क से बचने के लिए एप्पल अमेरिका में लगाएं संयंत्र - Trump says, Apple to establish a plant in US and save tax
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल कंपनी के चीन में बनाए जाने वाले उत्पादों पर आयात-शुल्क से छूट देने की संभावना को शुक्रवार को खारिज किया।
 
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि एप्पल अमेरिका में अपने संयंत्र लगाये। मैं नहीं चाहता कि वे चीन में अपने उत्पाद बनायें। उन्होंने कहा कि जब मैंने सुना कि वे चीन में उत्पाद बनाने जा रहे हैं, मैंने कहा नहीं, ठीक है। आप चीन में उत्पाद बना सकते हैं, लेकिन जब आप अपना उत्पाद अमेरिका भेजेंगे, हम आपके ऊपर शुल्क लगायेंगे।
 
ट्रंप ने कहा कि वह एप्पल के प्रमुख टिम कुक का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हम इसे तय करेंगे। मुझे लगता है, वे घोषणा करने वाले हैं कि वे टेक्सास में एक संयंत्र लगाने जा रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं, मै फिर से खुश होने लगूंगा।
 
ट्रंप ने इससे पहले दिन में कहा कि एप्पल को चीन में तैयार उत्पादों पर कर से छूट या राहत नहीं मिलने वाली है। उन्होंने ट्वीट किया, 'अमेरिका में उत्पाद बनाओ, कोई शुल्क नहीं लगेगा।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारी बारिश ने दिखाए तबाही के मंजर... (फोटो)