• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Syria, IS, Air Attack, Death
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 जून 2017 (18:46 IST)

सीरिया में हवाई हमले, 42 लोगों की मौत

Syria
बेरुत। पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण वाले अल-मयादीन शहर में अमेरिकी गठबंधन बल ने एक इमारत पर हवाई हमला किया जिसमें 42 लोग मारे गए हैं। इस इमारत का उपयोग आईएस के जेल के रूप में किया जाता रहा है।
      
सीरियाई मानवाधिकार निगरानी समूह के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी गठबंधन बल ने अल-मयादीन शहर में एक इमारत पर हवाई हमला किया। हमले में 42 लोगों की मौत हो गई। इस इमारत का उपयोग आईएस के जेल के रूप में किया जाता रहा है। (वार्ता)