गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Spanish minister infected with Corona, cases increase to 3000
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 मार्च 2020 (18:43 IST)

स्पेन की मंत्री Corona virus से संक्रमित, मामले बढ़कर हुए 3000

स्पेन की मंत्री Corona virus से संक्रमित, मामले बढ़कर हुए 3000 - Spanish minister infected with Corona, cases increase to 3000
मेड्रिड। स्पेन की समानता मंत्री आइरीन मोन्टेरो कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित पाई गई हैं और उन्हें उनके साथी और उप प्रधानमंत्री एवं राजनीतिक दल पोडेमोस के नेता पैब्लो इग्लेसियास के साथ पृथक रखा गया है। स्पेन में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 3000 हो गए हैं और देश में अभी तक 84 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सरकार की तरफ से जारी एक बयान बयान में कहा गया है, मंत्री (आइरीन मोन्टेरो) अच्छी हालत में हैं और स्थिति के कारण दूसरे उप प्रधानमंत्री पैब्लो इग्लेसियास को भी पृथक रखा गया है। इसमें कहा गया है, आज सुबह, सरकार के सभी सदस्यों की जांच कराई जाएगी।

बयान में संकेत दिए गए हैं कि जांच के नतीजे दिन में प्रकाशित किए जाएंगे। कोरोना वायरस के संकट पर आपातकालीन योजना पर चर्चा के लिए कैबिनेट की विशेष बैठक बुलाने से महज 2 घंटे पहले यह घोषणा की गई।

बयान में बताया गया है कि हालांकि बैठक होगी और इसमें वही मंत्री शामिल होंगे, जिनकी मौजूदगी जरूरी है और प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की आगामी सभी मुलाकातें केवल वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से होंगी।
ये भी पढ़ें
गुजरात में 'मध्यप्रदेश', 35 कांग्रेस विधायकों ने दी इस्तीफे की धमकी